पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के साथ लूट

Share

सीसीटीवी से भी नहीं मिला भोपाल पुलिस को कोई सुराग

भोपाल। राजधानी के शाहपुरा इलाके में सोमवार रात दो बदमाशों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार से नगदी और बाइक लूट ली। जिस युवक को लुटेरों ने निशाना बनाया वह पीएससी की तैयारी कर रहा है। वारदात के वक्त वह अपने दोस्त के पास टेस्ट की तैयारी करने जा रहा था। बदमाशों ने पता पूछने के बहाने उसे रास्ते में रोका और लूटपाट की थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है।
थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: बड़ा सिलगेना जिला सीहोर निवासी शिवम चौहान पुत्र मंगल सिंह(24) सी-सेक्टर चूना भट्टी में रहता है। वह बीई की पढ़ाई करने के बाद पीएससी की तैयारी कर रहा है। शिवम ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसका टेस्ट था। इसलिए वह सोमवार रात टेस्ट की तैयारी करने अरविंद विहार बागसेवनिया में रहने वाले अपने दोस्त संदीप पांडे के पास जा रहा था। वह बाइक लेकर घर से निकला था। रात करीब सवा ग्यारह बजे जब वह नहर के रास्ते बागसेवनिया की ओर जा रहा था। तभी रोहित नगर के पास उसके दो अज्ञात युवकों ने इशारा देकर रोका और पूछा कि देशी कलारी कहां है। उसने जबाव दिया कि कलारी पीछे साइड है। इसी बीच उनमें से एक बदमाश ने उसे धक्का देकर बाइक समेत सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद दोनों ने उसकी खाना तलाशी ली और जेब में रखे करीब पन्द्रह सौ रूपए छीन लिए।
धक्का देकर झाड़ियों में गिराया
जब वह संभल कर खड़ा हुआ तो बदमाशों ने दोबारा धक्का देकर उसे झाड़ियों में धकेल दिया। इसके बाद बदमाश उसकी बाइक लेकर इश्वर नगर झुग्गी बस्ती की ओर भाग गए। वारदात के तुरंत बाद शिवम ने डायल 100 और अपने दोस्तों को सूचना दी। वहीं थाने पहुंच कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया है। झाड़ियों में गिरने के कारण शिवम को कांटे चुभ गए।
मंगलवार सुबह शाहपुरा पुलिस ने शिवाय काम्प्लेक्स और बारह नंबर स्टाप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। लेकिन बदमाश दोनों ही कैमरों में दिखाई नहीं दिए। पुलिस का मनना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश या तो इश्वर नगर में छिप गए या फिर उस रास्ते से फरार हुए हैं।
दादी के चचेरे भाई हैं पूर्व मुख्यमंत्री
लुटेरों का शिकार बने शिवम चौहान ने बताया कि उसका गांव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत के काफी करीब है। पूर्व मुख्यमंत्री उसकी दादी के रिश्ते में चचेरे भाई लगते हैं। उसके पापा उन्हें मामा कहते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP NEWS : बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत
Don`t copy text!