Madhya Pradesh Crime: अहाता कर्मचारी के सिर पर फोड़े पांच जार, हत्या की बजाय मारपीट का मुकदमा दर्ज

Share

शराबियों के बवाल की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पानी का पाउच मांगने पर शुरू हुआ था हंगामा

Madhya Pradesh Crime
सांकेतिक चित्र

उज्जैन। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) के एक अहाते में जमकर बवाल (Madhya Pradesh Crime) हुआ। यह बवाल शराबियों ने किया था, जिनके खिलाफ मारपीट (Beating) का मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमे को लेकर पुलिस पर आरोप है कि उसने केस कमजोर बनाया। जबकि पूरी घटना में शराबी एक—एक करके पांच जार अहाता कर्मचारी के सिर पर बरसाते हुए सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में दिख रहे हैं।
मक्सी रोड स्थित प्रताप नगर देशी शराब के अहाते (Bear Bar) में हुए बवाल की यह घटना शनिवार शाम पांच बजे के आस—पास की हैं। अहाते में चारों तरफ काफी भीड़ जमा थी। इसी दौरान मक्सी रोड पर ही वर्मा कॉलोनी निवासी बदमाश सत्या उर्फ सत्यम (Satya @ Satyam) अपने साथियों के साथ अहाते में शराब पीने के लिए बैठा था। उसी दौरान सत्या उर्फ सत्यम ने काम कर रहे कर्मचारी से पानी का पाउच लाने का बोला। कर्मचारी ने उसे काउंटर पर बैठे ललित पिता रमाकांत शर्मा 50 साल जो कि उत्तम नगर में रहते हैं। वे अहाते में कर्मचारी है जो पैसों का लेन—देन करते है। उनके पास जाकर पाउच के पैसे जमा करने को बोला। जिसे सुनकर वह भड़क गया। फिर वह काउंटर पर बैठे ललित ​के पास गया। पहले उसने पैसे जमा करने पर बहस की। इसके बाद पास में रखी कांच की एक बरनी जमीन पर फेंककर फोड़ दी। ललित जैसे ही उठा उसने ए​क—ए​क करके उसके सर पर कांच की बरनी (Jar) मारनी शुरू कर दी। यह देखते हुए उसके साथ में शराब पी रहे साथी भी अपनी जगह से खड़े हो गए। फिर अहाते में तोड़फोड़ करने लगे। बरनी लगने से ललित को काफी चोट भी आई।
पूरे अहाते में हंगामा मच गया। उसी दौरान एक कर्मचारी ने थाने में घटना की सूचना दी। पुलिस की पिकअप आ गई जिसकी आवाज सुनते ही आरोपी सत्या उर्फ सत्यम और उसके साथी वहां से भाग निकले। पुलिस की मदद से घायल हुए ललित को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गं​भीर बताई जा रही हैं। यह सारी घटना अहाते में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसका सारा फुटेज पुलिस ने भी देखा। इस मामले पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की बजाय पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं। इस बात की शिकायत करने पर एसपी सचिन अतुलकर (SP Sachin Atulkar) ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक ​हमले की धारा बढ़ाई जाएगी। साथ ही जल्द आरोपियों ​की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत
Don`t copy text!