Bhopal Police Exposing : लाइनमैन से एक लाख रुपए लुटने वालों का साथी पकड़ाया

Share

गूगल मैप की मदद से एसबीआई की बैंक चुनकर दिया था वारदात को अंजाम, बाइक नंबर की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

Bhopal Police Exposing
गोविंदपुरा थाना में गिरफ्तार नकाबपोश विकास पाल

भोपाल। भोपाल पुलिस ने बिजली विभाग के लाइनमैन के साथ लूट का खुलासा (Bhopal Police Exposing) कर दिया है। लुटेरे 1 लाख रूपए छीनकर भागे थे। हालांकि पुलिस केवल 18 हजार रूपए बरामद कर सकी है। वारदात को गूगल मैप से अंजाम दिया गया।
लूटने की साजिश में बदमाश कामयाब तो रहे लेकिन, वह इस राज को ज्यादा दिन नहीें छुपा सके। पुलिस को सुराग लुटेरों की बाइक के नंबर से मिला था। बदमाशों ने 25 सितंबर की दोपहर में कमल सिंह मेवाड़ा को लूट लिया था। कमल सिंह बैंक से 1 लाख रूपए निकालकर बाहर आ रहे थे, तब वारदात को अंजाम दिया गया था। कमल यह रकम बीमार पत्नी के इलाज के लिए और मकान बना रहे ठेकेदार को देने के लिए निकालने आए थे। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने (Bhopal Police Exposing) जहांगीराबाद निवासी विकास पाल पिता किशन पाल उम्र 28 साल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने बताया की 23 सितंबर को सुमित कंजर और संजय कंजर के साथ चोरी की वारदात की थी। अगले दिन रैकी के बाद लूटपाट की थी। वारदात में शामिल सुमित 23 सितंबर को भोपाल आया था। सभी ने मिलकर गोविंदपुरा महावीर नगर इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का गूगल मैप (Google Map) की मदद से चिन्हित किया था। रकम लूटने के बाद बंटवारे में उसको 18 हजार रूपए मिले थे। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया ​है। बाकी फरार 2 अन्य आरोपी सुमित और संजय की तलाश में पुलिस पार्टी शहडोल और अनूपपुर रवाना कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:   पहले मीडिया में दी अपनी सफाई फिर पुलिस की शरण में पहुंचा भाजपा का चहेता अश्विन शर्मा

चार बदमाश गिरफ्तार
इधर, अशोका गर्डन पुलिस ने अलग—अलग 2 मामलो में 4 आरोपीयों को गिरफ्तार (Bhopal Police Exposing) किया है। गिरफ्तार आरोपी पिपलानी इलाके में नेहरू नगर झुग्गी बस्ती निवासी सलमान उर्फ वासी उर्फ अल्मास पिता नफीस उर्फ मंजूर उम्र 25 साल है। पुलिस को एक वारंट में उसकी तलाश थी। जब उसे दबोचा गया तो उसके कब्जे से चोरी की एक मोपेड बरामद हुई। यह मोपेड कोलार इलाके से चोरी गई ​थी। इसके अलावा पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों एसके इंडस्ट्रीज के नजदीक दबोचा (Bhopal Police Exposing) है। बदमाश छोला मंदिर थाना के भानपुर निवासी आबिद खान पिता सईद खान उम्र 24 साल, पिपलानी के 100 क्वार्टर झुग्गी निवासी के सरवन पिता ए कृष्णन उम्र 38 साल और अशोका गार्डन सुभाष कॉलोनी निवासी राजेन्द्र बुदेंले उम्र 29 साल है। आरोपियों के कब्जे से दो कंप्यूटर, एक एलईडी टीवी, मशीन, मोपेड समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। चोरी गए मामले की एफआईआर का पुलिस को पता चल गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया है।

Don`t copy text!