दाऊद जैसा होना चाहता था रोशन

Share

बदमाश की हत्या करके देना चाहता था संदेश

नई दिल्ली, 30 नवम्बर, 2018। लोग अच्छा बनने के लिए अपना आदर्श उस व्यक्ति को चुनते हैं जो समाज और देश में विख्यात होता है। लेकिन, इसके उलट एक रोचक मामला सामने आया है। यह मामला नई दिल्ली का है। पुलिस ने एक हत्या के आरोपी को दबोचा हैं। उसने पूछताछ में बताया है कि वह दाऊद जैसा बनना चाहता है। इसलिए उसके जैसे वारदात को अंजाम देकर वह प्रसिद्धी पाना चाहता है।

जानकारी के अनुसार द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी दीपक उर्फ दाऊद उर्फ गांधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया कट्टा और गोली बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त आंटो अल्फोंस ने बताया कि 20 नवम्बर को नजफगढ़ में रोशन नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। रोशन इलाके का कुख्यात अपराधी था और कुछ दिनों पहले ही हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार व एसएचओ सुनील कुमार की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक बाइक पर सवार तीन लोगों के आते हुए दिखा। फुटेज साफ न होने के चलते आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई।
खौफ पैदा करना चाहता था दीपक
आरोपियों के बारे में और जानकारी जुटानी शुरू की और जिस रूट पर वह भागे से वहां भी सीसीटीवी देखी। जिससे पता चला कि दीपक ने वारदात को अंजाम दिया था। बुधवार रात उसे नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि रोशन इलाके के बदमाशों पर रौब जमाता था। ऐसे में उसने इलाके में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए रोशन की हत्या कर दी। जिससे वह इलाके के बदमाशों में खौफ पैदा करने में कामयाब हो गया।
घर पर गोलियां चलाईं
जांच में सामने आया है कि पहले भी दिल्ली व हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं। हरियाणा के बहादुरगढ़ इलाके के बदमाशों में दीपक बहादुरगढ़ का दाऊद नाम से मशहूर था। आरोपी ने अपनी ही गर्लफ्रेंड के एक रिश्तेदार पर सिर्फ इसलिए गोली चला दी थी कि रिश्तेदार ने दोनों के संबंध का विरोध करता था।

यह भी पढ़ें:   Delhi Double Murder: शक करता था ससुर, बहू और पत्नी को मार डाला
Don`t copy text!