कंडक्टरी छोड़ तस्करी में आने लगा मजा

Share

नो किलो गांजा जब्त, एक अन्य बस कंडक्टर की है तलाश

जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा है। वह पहले बस कंडक्टर था। फिर बस धोने का काम करने लगा। इसी दौरान वह मौका पाकर गांजा तस्करों के लिए कैरियर का काम करने लगा। इस काम में उसे इतना मजा आया कि उसने अपने एक अन्य परिचित कंडक्टर को भी इस काम में लगा दिया। फिलहाल वह फरार है।

जबलपुर एसपी अमित सिंह ने यह खुलासा करते हुए बताया कि थाना प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  दीपक कुमार शुक्ला (पश्चिम) राजेश कुमार त्रिपाठी, ग्रामीण डॉ रायसिंह नरवरिया, दक्षिण डॉ. संजीव उइके तथा अपराध के शिवेश सिंह बघेल को टीम बनाकर परिणाम का टारगेट दिया था। थाना बरेला चौकी गौर में  दिनॉक 16-1-19 को शाम लगभग 7 बजे  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर क्षेत्र का रहने वाला शेख आबिद जो पीली शर्ट, काला जैकिट तथा काला जींस पहने है एक बैंगनी-कथई रंग के बैग में अधिक मात्रा मे गांजा लेकर एकता मार्केट के  पुल के नीचे से जबलपुर की ओर जा रहा है, अगर तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथ पकडा जायेगा,  सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये थाना बरेला एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम के द्वारा एकता मार्केट पुल के पास दबिश दी गयी, मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति जो अपने हाथ मे बैंगनी-कत्थई रंग का बैग लिये था पैदल जाता दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम शेख आबिद  पिता शेख मेहमूद उम्र 40 वर्ष निवासी माण्डवा बस्ती गोरखपुर बताया जो तलाशी लेने पर बैग के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखे मिला, जो तोल करने पर कुल 9 किलो गांजा होना पाया गया  जिसकी कीमत लगभग 45 हजार रूपये है, जिसे जप्त करतें हुये आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 30/19 धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें:   तस्करी के लिए कंटेनर को किया गया था ऐसा डिजाइन

पकडे गये आरोपी शेख आबिद ने पूछताछ पर बताया कि पूर्व मे बस मे कन्डैक्टरी करता था, वर्तमान मे नागरथ चौक के पास वाहनों की धुलाई का काम करता है,  रायपुर से बस में गांजा  बैग में रखवाकर बुलवाता था,  जिस बस में गांजा आता था  उसके कॉन्टैक्ट मे रहता था, बस गौर चौकी के आसपास जब पहुंचती थी तो वहॉ मोटर सायकिल से पहुंचकर बैग उतार लेता था, बस के कन्डैक्टर की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है।  बस कन्डैक्टर की  तलाश जारी है।  प्रारम्भिक पूछताछ पर गांजा लाकर माण्डवा बस्ती एंव ग्वारीघाट क्षेत्र में बेचना स्वीकार कर रहा है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।

Don`t copy text!