Railway Job Fraud : रेलवे अफसर ने सपने दिखाए, महिला उसे साकार करने ले चुकी करोड़ों रूपए

Share
Railway Job Fraud
दमोह के कोतवाली थाने में गिरफ्तार आरोपी ममता रैकवार जिसने कई परिवार को झांसा देकर करोड़ों रुपए ऐंठ लिए

भोपाल के मीनाल रेसीडेंसी से महिला को दमोह पुलिस ने किया गिरफ्तार, रेलवे में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा, कई युवाओं को लगाई चपत

दमोह। रेलवे में नौकरी (Railway Job Fraud) के नाम पर जालसाज रैकेट की एक महिला को दमोह पुलिस ने दबोचा है। आरोपी महिला का कहना है कि ऐसा उसने भोपाल रेल मंडल (Bhopal DRM) के एक महिला अफसर के कहने पर किया। महिला युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा (Forgery Racket ) देकर रकम ऐंठती थी। महिला की गिरफ्तारी भोपाल के पिपलानी इलाके से की गई है।

कैसे शुरू हुआ मामला
दमोह निवासी राजेश चौरसिया की पत्नी राधा बीमार थी। उसका भोपाल मेमोरियल अस्पताल (BMHRC) में इलाज चल रहा था। इस कारण वे अक्सर भोपाल-दमोह आते-जाते थे। इसी दौरान उनकी अस्पताल में ममता रैकवार से पहचान हुई। बातचीत के दौरान ममता ने राजेश को नौकरी लगाने (Railway Job Fraud) का झांसा दिया। उन्हें महिला पर ऐतबार हुआ और लगभग सवा चार लाख रूपए दे दिए। कुछ दिनों बाद राजेश ने पत्नी राधा, साले हरिओम चौरसिया, श्रीराम चौरसिया, कपिल चौरसिया, साढ़ू दीपक चौरसिया, भाभी मीनाक्षी चौरसिया को भी नौेकरी लगाने के लिए रकम दे दी। यह रकम लगभग 38 लाख रूपए थी।

ऐसे पता चला फर्जीवाड़ा
चौरसिया परिवार रेलवे में नियुक्ति पत्र (Railway Job Fraud) का एक साल तक इंतजार करता रहा। लेकिन, कोई नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने पुलिस अफसरों से घटना की शिकायत की। जिसके बाद दमोह के कोतवाली थाने में जालसाजी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि चौरसिया परिवार इस जालसाजी का शिकार नहीं हुआ। ममता रैकवार ऐसे कई अन्य परिवारों को झांसा दे चुकी है। जांच में मालूम हुआ कि वह भोपाल, जबलपुर, दमोह, ग्वालियर समेत कई अन्य जिलों के युवाओं को ऐसा ही झांसा दिया है।

यह भी पढ़ें:   Covid-19 Effect News: क्वारंटाइन से लौटने पर बैरक छीना, प्रभारी ने नहीं दी इंट्री

डरने की बजाय डराया
ममता रैकवार को भोपाल पुलिस की मदद से मीनाल रेसीडेंसी से दमोह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ममता ने पूछताछ में बताया वह रैकेट (Forgery Racket) में केवल मोहरा है। उसे ऐसा करने के लिए भोपाल रेल मंडल में तैनात विजिट ऑफिसर विनीता राव ने ऐसा करने के लिए कहा था। उसका दावा है कि रकम उसको पहुंचाई गई थी। दमोह पुलिस उक्त तथ्य की पड़ताल कर रही है। इसके लिए ममता रैकवार के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ममता के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। इसके लिए पुलिस उसके परिजनों को तलाश रही है।

Don`t copy text!