Bhopal Crime: एक दर्जन बाइक चुराने वाले आपे पर आराम करते पुलिस को मिले

Share
Bhopal Crime
पुलिस नियंत्रण कक्ष में आरोपी कैलाश कुशवाह और भूपेन्द्र पंथी जिनसे चोरी के 15 वाहन जब्त किए गए हैं

12 बाइक, दो मोपेड और चोरी का आपे बरामद, पुलिस का दावा विदिशा में रहने वाले रिश्तेदारों को अपने बताकर चलाने के लिए दिए थे वाहन

भोपाल। पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह (Bhopal Vehicle Theft Racket) का खुलासा किया है। यह गिरोह 12 बाइक, दो मोपेड और एक आपे चोरी कर चुका है। पुलिस का दावा है कि चोरों ने एक भी वाहन नहीं बेचा। जबकि वह जब पकड़ाए तब आपे पर बड़े आराम से बैठे हुए थे।

डीआईजी सिटी इरशाद वली ने इस गिरोह का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपी कल्याण नगर करोद निवासी कैलाश कुशवाह पिता प्रभुलाल उम्र 30 साल और भानपुर निवासी भूपेन्द्र पंथी पिता लालराम पंथी उम्र 26 साल है। भूपेन्द्र मूलत: गुना का रहने वाला है। कैलाश मूलत: विदिशा का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को रत्नागिरी कलारी के पास से गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपियों को रत्नागिरी इलाके से ही हिरास​त में लिया गया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर (Bhopal Crime) लिया जा रहा है। डीआईजी ने बताया कि आरोपियों के भोपाल और विदिशा और गुना के ठिकानों से वाहन जब्त किए गए है। इस मामले में किसी अन्य को सहआरोपी नहीं बनाया गया है।

इन सवालों पर पुलिस खामोश
पुलिस ने भूपेन्द्र और कैलाश का खुलासा करके वाहवाही बटोर ली। लेकिन, वह कई सवालों के जवाब नहीं दे सकी। इस संबंध में जब थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा अभी आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। पूछताछ अभी किया जाना बाकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन बेचे नहीं गए थे। आरोपियों ने गुना और विदिशा में अपने रिश्तेदारों को अपनी बताकर चलाने के लिए दे दिए थे। थाना प्रभारी कुछ घंटों में विदिशा और गुना से इतने वाहन जब्त कर ले आने पर कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। आरोपियों के पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गायब हो रहे थे सामान, लगाया गुप्त कैमरा 
Don`t copy text!