Lucknow : आईएएस अधिकारी पर पत्नी की हत्या का आरोप, मामला दर्ज

Share

चचेरे भाई ने दर्ज कराई शिकायत, आरोपी आईएएस बोले- रची जा रही साजिश

आरोपी आईएएस उमेश प्रताप सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में तैनात आईएएस अधिकारी (IAS Officer) पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा है। आरोपी आईएएस राज्य शहरी विकास एजेंसी के निदेशक है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईएएस उमेश प्रताप सिंह (Umesh Pratap Singh) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत चिनहट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर पत्नी अनीता सिंह की हत्या का आरोप है।

1 सितंबर को अनीता सिंह गंभीर हालत में चिनहट थाना इलाके में स्थित सरकारी आवास में मिली थी। उन्हें गोली लगी थी। पति उमेश बेटे और नौकर के साथ अनीता को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। आईएएस के खिलाफ अनीता के चचेरे भाई राजीव कुमार सिंह ने मामला दर्ज कराया है।

राजीव के मुताबिक उमेश के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे। जिसके कारण अनीता का उनसे विवाद होता रहता था। अनीता कभी खुश नहीं रहती थी। वो उमेश का विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। राजीव के मुताबिक 1 सितंबर को भी ऐसा ही हुआ होगा और अनीता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

आईएएस की पत्नी अनीता सिंह

शिकायत के मुताबिक राजीव को सीधे अनीता के पोस्टमार्टम की खबर मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स और तस्वीरों से उसका संदेह बढ़ा और उनसे पुलिस से शिकायत की। शिकायत में उमेश की गिरफ्तारी की मांग की गई।

वहीं घटना के बाद आईएएस उमेश ने ही पुलिस को सूचित किया था कि उनकी पत्नी अनीता ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली है। अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए, IAS उमेश ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि  से कहा, “पिछले 22 वर्षों से राजीव के साथ हमारा कोई संबंध नहीं था। वह मेरे घर कभी अपनी बहन से राखी बंधवाने भी नहीं आया। यह मेरी छवि खराब करने का प्रयास है। राजीव एक व्यापारी हैं।” भूमि सौदों में शामिल है। आप यह पता लगा सकते हैं कि उसने पिछले समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान क्या किया था। ”

यह भी पढ़ें:   Bihar Crime: पैसों के लिए बहू को ससुर ने बेचा

उमेश की बेटी उपासना ने भी अपने पिता का बचाव किया और कहा कि राजीव हमारे घर कभी नहीं आए।”घटना (माँ की मृत्यु) के बाद भी, उसने हमसे कभी भी हमारी भलाई के बारे में नहीं पूछा। मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कर रहा है।

Don`t copy text!