Jaipur : अखबार के पैसे मांगने पर हॉकर की हत्या, आमने-सामने हुए दो पक्ष, पत्थरबाजी-लाठीचार्ज

Share

भाजपा नेताओं ने किया धरना-प्रदर्शन, आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

सांकेतिक फोटो

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur)  में मामूली विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि युवक अखबार के हॉकर का काम करता था। उसने आरोपी से अखबार के पैसे मांगे थे। जो आरोपी को इतना नागवार गुजरा कि उसने कुल्हाड़ी से हॉकर की हत्या कर दी।

घटना जयपुर आयुक्तालय के खोनागोरियान थाना क्षेत्र में गुरूवार को हुई। मामूली विवाद में एक हॉकर की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद दोनों पक्षों के आमने-सामने आ जाने से इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पुलिस उपायुक्त  डा राहुल जैन ने बताया कि सुबह हॉकर मुन्ना वैष्णव (40)  और रफीक (45)  के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद रफीक ने मुन्ना वैष्णव पर कुल्हाडी से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद लोगों ने रफीक की भी पिटाई कर दी जिससे वो घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि हॉकर की हत्या के बाद इलाके में दोनो पक्षों के लोग आमने सामने हो गये जिससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। एक पक्ष की ओर से की गई पत्थरबाजी में करीब 7-8 पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी रफीक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:   यूपी में ‘जंगलराज’ दो पुलिसकर्मियों समेत 11 की गोली मारकर हत्या

जैन ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे थे उन्हें चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक परनामी और राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा ने थाने पहुंचकर घटना का विरोध जताते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Don`t copy text!