MP Police Transfer-Posting : परीवीक्षाधीन 6 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों के आदेश जारी

Share

Police Commissioner Systemभोपाल। राज्य सरकार के गृह विभाग ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा के 6 अफसरों के तबादला आदेश (MP Police Transfer-Posting ) जारी किए हैं। यह सारे अफसर 2016 और 2017 बैच के हैं।

जानकारी के अनुसार एएसपी रजत सकलेचा जो 2016 बैच के आईपीएस हैं, उन्हें ग्वालियर जिले भेजा (MP Police Transfer-Posting ) गया है। सकलेचा इससे पहले उज्जैन जिले में एएसपी थे। इसी बैच की निवेदिता नायडू को भी ग्वालियर भेजा गया है। नायडू इससे पहले इंदौर में एएसपी थीं। सरकार ने 2017 बैच के अफसर पुनीत गहलोत को इंदौर भेजा है। गहलोत इससे पहले ग्वालियर में तैनात थे। इसी बैच के अफसर अंकित जायसवाल जो इंदौर में तैनात थे, उन्हें भोपाल में एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। उज्जैन में एएसपी 2017 बैच के आईपीएस रोहित केसरवानी को जबलपुर में एएसपी बनाया गया है। वहीं जबलपुर में तैनात 2017 बैच के आईपीएस रविन्द्र वर्मा को उज्जैन में एएसपी बनाया (MP Police Transfer-Posting ) गया है।

आदेश उप सचिव गृह विभाग आरआर भोंसले ने जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों को दो साल तक परीवीक्षाधीन अवधि से होकर गुजरना होता है। इसमें थाने में सिपाही से लेकर उनकी ड्यूटी शुरू होती है जो एएसपी फिर बाद में एसपी की ड्यूटी दी जाती है। इन अफसरों को फिलहाल जिले में अभी ओर अपना ट्रेनिंग पीरियड गुजारना होगा।

यह भी पढ़ें:   MP IPS Transfer: डीसी सागर को अब पीटीआरआई भेजा गया
Don`t copy text!