Bhopal Murder : फैक्ट्री में घुसे चोरों ने चौकीदार की हत्या कर कैश लूटा

Share
Bhopal Murder
घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अशोका गार्डन थाने के अधिकारी और कर्मचारी

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दो बदमाश, एक कारखाने में चल रही थी किराए की तीन फैक्ट्री, कुछ दिन पहले ही नौकरी पर आया था व्यक्ति

भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में एक फैक्ट्री में घुसकर दो बदमाशों ने एक चौकीदार की निर्मम तरीके (Bhopal Brutal Murder) से हत्या कर दी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाशों के आते—जाते के क्लिप मिले हैं। पुलिस को शक है कि वारदात में कई अन्य भी शामिल हैं। पुलिस ने हत्या का (Bhopal Murder) मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की पतारसी के लिए पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना पुलिस के मुताबिक घटना कोलुआ इलाके की है। यहां एक फैक्ट्री में तीन अलग—अलग कारखाने हैं। एक कारखाने में गर्म मसाला, दूसरे में रजाई तो तीसरे कारखाने में नमक की पैकिंग की जाती है। यह कारखाना विष्णु दत्त गुप्ता का है। जिसमें नमक की पैकिंग का कारखाना सागर टिंडवानी चलाते हैं। उन्होंने कारखाने की देखरेख के लिए गायत्री नगर निवासी 50 वर्षीय प्रताप सिंह लोधी को रखा था। प्रताप सिंह लोधी कुछ दिन पहले ही नौकरी में आया था। पुलिस को घटना की सूचना मंगलवार सुबह 11 बजे मिली थी। प्रताप सिंह लोधी को चाकू के कई वार (Bhopal Servant Murder) किए गए थे। ज्यादा मात्रा में खून बह जाने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एएसपी जोन—2 संजय साहू ने बताया कि आरोपियों की पतारसी के लिए अशोका गार्डन थाने की आधा दर्जन टीमें लगी है। आरोपियों ने कारखाने की तिजोरी को भी तोड़ा है। जिसमें से नकदी 35 हजार रुपए गायब है। मामला लूटपाट (Murder For Robbery) के इरादे से हत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले से जुड़े आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस विभाग के सीसीटीवी के अलावा कारखाने में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। आरोपी कारखाने की सुरक्षा दीवार को लांघकर भीतर घुसे थे। इसलिए पुलिस को शक है कि वारदात में शामिल व्यक्ति कारखाने के बारे में पहले से ही जानकारी रखते थे। पुलिस कारखाने से हटाए और निकाले गए कर्मचारियों को भी तलाश रही है।

यह भी पढ़ें:   ऐसे फोल्ड करके लाता था हथियार मानो मोबाइल हाथ में रखा हो
Don`t copy text!