Usury : मकान हड़पना चाहता था रिटायर्ड एसआई, प्रताड़ित शख्स ने एसएसपी के सामने दे दी जान

Share

2 लाख के बदले वसूले 4 लाख, पुलिस ने दो सगे भाईयों को किया गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो

बरेली। यूपी के बरेली (Bareilly) में सूदखोरी (Usury) की वजह से आत्महत्या (Suicide) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने सूदखोर (Usury) की प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। उधार दी गई रकम ब्याज समेत वापस ले लेने के बाद भी सूदखोर का पेट नहीं भरा था। वो उस शख्स का मकान भी हड़पना चाहता था। लिहाजा तंग आकर पीड़ित ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

बरेली में फर्नीचर की छोटी सी दुकान चलाने वाले हरिप्रसाद मीणा ने राजीव सक्सेना नाम के सूदखोर से दो लाख रुपए उधार लिए थे। राजीव सक्सेना का भाई अशोक कुमार सक्सेना रिटायर्ड एसआई (Sub Inspector) है। दोनों ने मिलकर हरिप्रसाद पर वसूली के लिए दवाब बनाया। मरने से पहले दिए गए बयान के मुताबिक हरिप्रसाद 2 लाख रुपए के बदले वो ब्याज समेत 4 लाख रुपए दे चुका था।

लेकिन इसके बावजूद सक्सेना बंधुओं का पेट नहीं भरा। वो मीणा का घर हड़पना चाहते थे। दूसरी तरफ आरोपियों का कहना है कि हरिप्रसाद ने उधार लिया पैसा नहीं चुकाया था। उसी ने पैसे के बदले घर के दस्तावेज गिरवी रखे थे।

पुलिस ने हरिप्रसाद की जेब से एक कागज बरामद किया है। जिस पर लिखा है कि वो कभी भी सुसाइड कर सकता है। सक्सेना बंधुओं की प्रताड़ना से वो बहुत परेशान है। गुरुवार को हरिप्रसाद अपनी समस्या लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा था। जहां उसने जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:   Murder : मामूली विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, मौत

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Don`t copy text!