एसओजी ने किया गिरफ्तार, हथियार तस्कर से 23 पिस्टल, साइलेंसर और 20 कारतूस बरामद
जयपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में पुलिस के विशेष कार्यबल (SOG) को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी ने एक अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर (Inter-state Arms Smuggler) को गिरफ्तार किया है। तस्कर से 23 पिस्टल, 2 साइलेंसर, 20 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पूछताछ में तस्कर ने बड़ा खुलासा किया है। हथियार तस्करी (Arms smuggling) का कनेक्शन मध्यप्रदेश से जुड़ा है। खरगौन (Khargoan) से अवैध हथियार देश के अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई किए जा रहे है।
गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम प्रेम सिंह (26) है। वो करौली जिले का रहने वाला है। एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे मध्यप्रदेश से सवाई माधोपुर की तरफ जाते हुए कुशालीपुरा दर्दा के पास पकड़ा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रेम सिंह की जेब से एक पिस्टल और 6 कारतूस मिले। जिसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई। जिससे हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।
प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार प्रेम सिंह यह हथियार मध्य प्रदेश के खरगौन से लाया था और सवाई माधोपुर ले जा रहा था। बता दें कि मध्यप्रदेश के खरगौन में अवैध हथियारों के कारखाने संचालित होने की खबरें कई बार सामने आती रहती है। अब राजस्थान में तस्कर के पास से बरामद हुए हथियार खरगौन में बने होने की पुष्टि भी हो गई है। देखना होगा कि मध्यप्रदेश पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
एक अन्य कार्रवाई में एसओजी की टीम ने रेलवे स्टेशन जयपुर पर जगदीश और रामधन को 1,76,000 रूपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से दो—दो हजार रुपये के जाली नोट मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि जगदीश के पास से 60 व रामधन के पास से 28 जाली नोट बरामद किये गए।
पूछताछ के अनुसार ये नोट पश्चिम बंगाल के पकोड़ से लेकर आए थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।