पाकिस्तान की गीदड़भभकी : ‘खेल’ मोदी ने शुरु किया, खत्म हम करेंगे

Share

पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर पर दी धमकी, भारत के लिए एयरस्पेस और भूमि मार्ग बंद करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलाजी मंत्री फवाद चौधरी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (J&K) से धारा 370 और 35 ए के हटाए जाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है। कभी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) मामले को यूएनओ ले जाने की बात कहते है तो कभी न्यूक्लियर अटैक (Nuclear Attack) की धमकी देते है। इसी बीच पाकिस्तान का एक बड़बोला मंत्री भी सामने आया है। पाकिस्तान के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने भारत को धमकी दी है। चौधरी का कहना है कि जो ‘खेल’ मोदी ने शुरु किया है उसे खत्म वो लोग करेंगे।

मंगलवार शाम फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने ट्वीट (Twit) किया कि- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के लिए एयर स्पेस (Air Space) को पूरी तरह बंद करने का विचार कर रहे हैं। भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच चल रहे व्यापारिक संबंधों में होने वाले पाकिस्तान के भूमि मार्गों को भी पूर्ण रूप से बंद करने पर विचार चल रहा है। ये प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में सुझाया गया था। अब इन फैसलों पर कानूनी औपचारिकता पूरी की जा रहीं है। मोदी ने शुरु किया था खत्म हम करेंगे।

इससे पहले फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि पाकिस्तान 3 युद्ध कर चुका है और चौथे के लिए भी तैयार है। कश्मीरियों की आजादी के लिए पाकिस्तान हर हद को पार करने के लिए तैयार है। अपने बयान में कश्मीर के अलगाववादी नेताओं का नाम भी फवाद ने लिया था। साथ ही कहा था कि कश्मीरियों को कैद करके रखा जा रहा है। यहां तक कि भारत के विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी कश्मीर नहीं जाने दिया जा रहा।

यह भी पढ़ें:   Political Crime: कभी मोदी सरकार की धड़कने बढ़ाने वाले आलोक वर्मा अपने हक के लिए खा रहे धक्के

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की उम्मीद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अब भी बनी हुई है। उसे लगता है कि कश्मीर के मामले में ट्रंप मध्यस्थता करेंगे। फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) आरएसएस के खिलाफ भी ट्वीट कर चुके है।

 

Don`t copy text!