अफसरों का दावा थाने लाने से पहले महिला के परिचितों ने की थी मारपीट, डॉक्टरों ने मेडिकल फीट बताकर पुलिस को था सौंपा
शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल ने जिले के इंस्पेक्टर सुधीर सिंह कुशवाहा को लाइन अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई हिरासत में हुई एक संदिग्ध मौत (Custodial Death) के मामले में की गई है। जांच जिले के एएसपी को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के खनिया धाना थाना क्षेत्र में गुरुवार को छेड़छाड़ की एक घटना हुई थी। यह सूचना डायल—100 को मिली थी। जिसके बाद आरोपी 35 वर्षीय शोभाराम लोधी को थाने लाया गया। थाने लाने से पहले उसके साथ महिला के रिश्तेदारों ने मारपीट की थी। इसी दौरान शोभाराम लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में (Custodial Death) मौत हो गई। मौत की इस खबर से हड़कंप मचा और खबर आला अधिकारियों तक पहुंची। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद एक एएसपी की अगुवाई में एसआईटी बना दी गई है। मृतक के घर और आरोपियों के घर पर चौकसी की जा रही है। एहतियातन वहां बल तैनात कर दिया गया है।
मामले में पुलिस का पक्ष रखते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि इस मामले में दो मुकदमे दर्ज है। शोभाराम के खिलाफ छेड़छाड़ का तो उसके भाई की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज है। पुलिस ने किसी तरह की थाने में कोई मारपीट नहीं की है। बल्कि उसे अस्पताल पहुंचाया गया था। एफआईआर कराने के लिए जब उसे थाने लाया गया तो उस दौरान उसकी (Custodial Death) मौत हो गई। इधर, जिले में लोधी समाज में बड़ा आक्रोश है। इस आक्रोश को देखते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने टीआई सुधीर सिंह कुशवाहा को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी का दावा है कि अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई है। इस रिपोर्ट के बाद उस वक्त थाने में मौजूद पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा डायल—100 कर्मचारियों के भी बयान होंगे।