Gang Rape : मकान के बदले में मांगी दलाली, पैसा वापस मांगा तो महिला से गैंगरेप

Share

दलालों से पैसा मांगना पड़ा भारी, 4 दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, पश्चिम बंगाल सरकार की किरकिरी

सांकेतिक फोटो

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल (West Bangal) में सरकारी योजना का लाभ दिलाने की एवज में दलाली (कट मनी) खाने का धंधा शुरु हो गया है। हाल ही में सामने आए मामले ने इस बात की पुष्टि की है। जलपाईगुड़ी (Jalpaigudi) में एक महिला को आवास योजना का लाभ दिलाने की एवज में उससे 7 हजार रुपए की दलाली ली गई। लेकिन लंबे समय बाद भी जब महिला को घर नहीं मिला तो उसने कट-मनी के तौर पर दी गई रकम वापस मांगी। जिसके बदले में उसे गैंगरेप (Gang Rape) का शिकार होना पड़ा।

दिल-दलहाने वाली इस वारदात के आरोपी सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ही नेता है। जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में रहने वाली महिला के मुताबिक उसने पंचायत सदस्य को बीपीएल परिवारों के लिए चलाए जाने वाली राज्य सरकार की योजना गीतांजली आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए 7 हजार रुपए दिए थे।

लंबे समय बाद भी जब उसे योजना का लाभ नहीं मिला तो उसने पंचायत सदस्य से पैसे वापस मांगे। कई बार गुहार लगाने के बाद आरोपी ने पैसे देने की बात कहते हुए अपने घर बुलाया। जहां पहले से तीन लोग मौजूद थे। चारों ने बारी-बारी से महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया।

घटना 14 अगस्त की बताई जा रहीं है। सूत्रों का कहना है कि मुख्य आरोपी का नाम मोहम्मद बुलबुल आलम है, वो तृणमूल कांग्रेस का पदाधिकारी है। तीन अन्य आरोपी जैदुल इस्लाम, जैनुल अबदीन और अफीदुल हक है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला

यह भी पढ़ें:   Gang Rape : पति के सामने ही दलित युवती को दबंगों ने बनाया हवस का शिकार

वहीं इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha Sharma) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) को पत्र लिखा है। ममता बनर्जी से रेखा शर्मा ने कहा, आपको उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो पहले महिला से पैसे लेते हैं और बाद में वापस मांगने पर गैंगरेप करते हैं। किसी भी राजनीतिक दल क सदस्य कैसे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। क्या उसकी जांच नहीं की गई. अभी तक बंगाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

 

Don`t copy text!