Bhopal GRP News: मध्यप्रदेश के अधिमान्य पत्रकार के साथ हुई घटना, बच्चों ने चुरा लिया था बैग, पुलिस कर रही संदेहियों से पूछताछ

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान श्रीधाम और रेवांचल एक्सप्रेस में चोरी होने की घटनाएं हुई हैं। इस संबंध में मामले की जांच भोपाल जीआरपी और रानी कमलापति जीआरपी (Bhopal GRP News) कर रही है। एक वारदात प्रदेश के अधिमान्य पत्रकार के साथ हुई है। वहीं दूसरी घटना में कुछ संदेही विधि विरोधी बालकों को पूछताछ के लिए लिया गया है।
यह है वह पीड़ित जिनके साथ वारदातें हुई
रानी कमलापति (Rani Kamlapati) पुलिस के अनुसार बालेंद्र पांडे (Balendra Pandey) रीवा में रहते हैं। वे रेवांचल एक्सप्रेस (Rewanchal Express) के एस—4 कोच में परिवार के साथ सफर कर रहे थे। वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 01 अप्रैल को उतरे तो उनकी नींद खुली। उनके पास कमर में बंधा साइड बैग (Bag) था जो उन्हें नहीं मिला। उसमें मोबाइल, एटीएम कार्ड के अलावा जनसंपर्क कार्यालय से जारी अधिमान्य पत्रकार का कार्ड रखा हुआ था। इसी तरह दशरथ लोधी (Dashrath Lodhi) पिता टेक सिंह लोधी उम्र 20 साल का सामान श्रीधाम एक्सप्रेस (Sridham Express) से चोरी चला गया। वे नरसिंहपुर जिले में रहते हैं। दशरथ लोधी परिवार के पांच सदस्यों के साथ मथुरा से गोटेगांव लौट रहे थे। भोपाल स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तो उन्हें बैग नहीं मिला। उसमें मोबाइल, स्मार्ट वॉच, चार्जर, मिठाई, समेत अन्य सामान रखा था। उन्हें वारदात करते वक्त अहसास हो गया था। उन्होंने देखा तो उनके सामने दो विधि विरोधी बालक थे। जिन्हें पकड़कर पीड़ित ने इटारसी जीआरपी (Itarsi GRP) को सौंप दिया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।