Bhopal News: वृद्ध मां को लेकर काम से निकली थी बेटी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
सांकेतिक चित्र
भोपाल। तेज रफ्तार बूलेट का चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए बलेनो कार में पीछे से जा टकराया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में हुई है। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक कार चला रही महिला से अभद्र भाषा में बोल रहा था। जिसके बाद पीड़िता ने फोन करके पुलिस को बुलाया। पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना का काउंटर केस दर्ज किया है।
बूलेट चालक का कहना महिला से हुई लापरवाही
कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 27 मार्च की दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुई थी। पुलिस को खबर डायल—100 पर आई सूचना से मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बलेनो कार (Baleno Car) एमपी—04—जेडएल—5551 मिली। उसको अनुभा शर्मा (Anubha Sharma) पत्नी मयंक पाराशर उम्र 36 साल चला रही थी। वे कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित सिग्नेचर 360 के हाईराइज फ्लैट में रहती है। अनुभा शर्मा प्रायवेट नौकरी करती है। उन्होंने बताया कि वे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपनी मां सरला शर्मा (Sarla Sharma) के साथ जा रही थी। तभी कटारा स्कूल के नीचे सांची पार्लर के पास पीछे से आए बूलेट (Bullet) एमपी—04—क्यूडब्ल्यू—2955 के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे कार में नुकसान हो गया। जबकि आरोपी बूलेट वाहन चालक प्रवीण पटेल (Praveen Patel) पिता विजय पटेल उम्र 22 साल का कहना था कि अनुभा शर्मा ने गलती से टर्न कर दिया था। जिस कारण उसकी बाइक असंतुलित होकर कार से टकराई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। जिसके बाद प्रकरण 68/25 बूलेट वाहन चालक के खिलाफ दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस ने बूलेट वाहन चालक प्रवीण पटेल की शिकायत पर कार चालक अनुभा शर्मा के खिलाफ प्रकरण 69/25 दर्ज कर लिया। वह मूलत: हरदा (Harda) जिले का रहने वाला है। प्रवीण पटैल फिलहाल शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित आकाश गंगा कॉलोनी (Akash Ganga Colony) में रहता है। वह सेज कॉलेज (SAM College) से एमबीए कर रहा है। घटना के वक्त वह कॉलेज जा रहा था।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।