ईओडब्ल्यू में फोन करके मांगी मोहलत, एक सप्ताह के भीतर हाजिर होंगे, संपत्ति कुर्की की कार्रवाई से बचने पूर्व कुलपति की चाल
भोपाल। आर्थिक प्रकोष्ठ विंग को मुंह चिढ़ा रहे पूर्व कुलपति बीके कुठियाला (MCU Scam) अब गिड़गिड़ाते हुए फिर संपर्क कर रहे हैं। वह जांच में शामिल होने की बजाय कोर्ट, बीमारी समेत कई अन्य तकनीकी पेंच का सहारा लेकर दो महीने से ईओडब्ल्यू को झूला रहे हैं। कुठियाला ने ईओडब्ल्यू से कहा है कि वह जो पूछना चाहती है सब बता देंगे लेकिन, गिरफ्तार नहीं करे।
जानकारी के अनुसार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला ने (MCU Scam) ईओडब्ल्यू से संपर्क किया है। खबर है कि कुठियाला अगले सप्ताह तक जांच एजेंसी के सामने हाजिर होने के लिए राजी हो गए हैं। इस संबंध में भोपाल कोर्ट ने भी 31 अगस्त तक ईओडब्ल्यू के सामने हाजिर होने का आदेश जारी किया है। यदि कुठियाला ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी सारी संपत्तियां ईओडब्ल्यू को अटैच करने का आदेश जारी हो सकता है। इस मामले में डीजी केएन तिवारी ने कहा कि इस मामले में अभी बयान लिए जाएंगे। उसके बाद गिरफ्तारी को लेकर निर्णय होगा। जांच एजेंसी के सामने कुठियाला दो महीने से कोई न कोई बहाना बनाकर हाजिर होने से बच रहे हैं।
यह दांव भी काम न आए
इस मामले में कुठियाला ने (MCU Scam) एफआईआर दर्ज होने के बाद अपनी तरफ से पक्ष मीडिया में चलाया था। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जो भी काम किया गया वह सरकारी मानकों के तहत किया गया। कुठियाला को 8 जून को ईओडब्ल्यू के समक्ष हाजिर होने के लिए आदेश था। उन्होंने हाजिर होने की बजाय एक पत्र ईओडब्ल्यू को पहुंचा दिया। कुठियाला ने दो से तीन दिन की मोहलत मांगी है। जिसके बाद ईओडब्ल्यू एसपी अरूण मिश्रा ने 11 तारीख को हाजिर होने के लिए पत्र भेज दिया है।
यह है मामला
जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू (EOW) ने इस गड़बड़ी के मामले में (MCU Scam) अप्रैल, 2019 में मुकदमा दर्ज किया था। इसमें 20 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला, डॉक्टर अनुराग सीठा, डॉक्टर पी शशिकला, डॉक्टर पवित्र श्रीवास्तव, डॉक्टर अविनाश बाजपेयी, डॉक्टर अरूण कुमार भगत, प्रोफेसर संजय द्विवेदी, डॉक्टर मोनिका वर्मा, डॉक्टर कंचन भाटिया, डॉक्टर मनोज कुमार पचारिया, डॉक्टर आरती सारंग, डॉक्टर रंजन सिंह, सुरेन्द्र पाल, डॉक्टर सौरभ मालवीय, सूर्य प्रकाश, प्रदीप कुमार डहेरिया, उसका भाई सत्येन्द्र कुमार डहेरिया, गजेन्द्र सिंह, डॉक्टर कपिल राज चंदौरिया और रजनी नागपाल समेत अन्य के नाम थे। इसमें आरती सारंग प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की बहन हैं। वहीं प्रोफेसर संजय द्विवेदी बघेलखंड के एक कद्दावर नेता के रिश्तेदार हैं।
ईओडब्ल्यू के यह है आरोप
ईओडब्ल्यू (EOW) का आरोप है कि घोटाला लगभग 25 लाख रूपए का है। कुठियाला के कार्यकाल में हुई वित्तीय गड़बडिय़ों (MCU Scam) की फेहरिस्त लंबी हैं। हालांकि प्राथमिक जांच में जो बातें सामने आई है उसके अनुसार कुठियाला ने विवि के बजट से आठ लाख रुपए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को भुगतान किए। यह भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई है। इसके अलावा राष्ट्रीय ज्ञान संगम के लिए विवि से ही साढ़े नौ लाख रुपए का भुगतान किया गया। वहीं जम्मू-कश्मीर अध्ययन केन्द्र की तरफ से श्रीश्री रविशंकर के आश्रम में आयोजित राष्ट्रीय विद्वत संगम के लिए तीन लाख रुपए का (MCU Scam) भुगतान किया गया। नागपुर में भारतीय शिक्षण मंडल नाम की संस्था को आठ हजार रुपए दिए गए। यह संस्था भी आरएसएस से जुड़ी है।