Bhopal News: फ्लाईट पकड़ने से पूर्व बिगड़ी थी तबीयत, अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया

भोपाल। एक मछली पालन कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। राजा भोज विमानतल में फ्लाईट पकड़ने पहुंचे एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। उनके साथ मौजूद परिजन हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
भोपाल शहर घुमने आए थे
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 26—27 मार्च की दरमियानी रात बारह बजे हुई थी। पुलिस ने बताया जयन सिप्पी (Jayan Sippi) पिता श्रीधरण उम्र 67 साल भोपाल शहर में घुमने आए थे। उनके साथ दोस्त और भाई का बेटा अविनाश सिप्पी (Avinash Sippi) भी थे। सभी राजा भोज विमानतल (Raja Bhoj Airport) पर पहुंचे। बोर्डिंग लाउंज पर पहुंचे तो जयन सिप्पी को घबराहट महसूस हुई। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने चेक किया तो उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक केरल(Kerala) में रहते थे। उनका मछली पालन का कारोबार हैं। वे पिछले दिनों शहर में घुमने के लिए आए हुए थे। मामले की जांच एएसआई नीरज चौपडा (ASI Neeraj Chaupra) कर रहे हैं। गांधी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 19/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।