Bhopal News: कैंसर रोग के कारण एक साल पहले ही पत्नी की भी हो गई थी मौत, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

भोपाल। अस्पताल के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद इलाके की है। शाहजहांनाबाद में जेपी अस्पताल के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसकी पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद वह डिप्रेशन में भी चल रहा था। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
नहीं मिला सुसाइड नोट
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार घटना 26 मार्च की सुबह नौ बजे हुई थी। घटना शर्मा कॉलोनी में हुई। यहां राकेश खरे (Rakesh Khare) पिता झब्बूलाल खरे उम्र 58 साल रहते थे। उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। यह बात तब पता चली जब उनका बेटा चेतन खरे (Chetan Khare) उनके पास पहुंचा। उसको फंदे से नीचे उतार लिया गया था। लेकिन, मौत होने का पता चलने पर पुलिस को खबर दी गई। राकेश खरे जेपी अस्पताल (JP Hospital) में जॉब करता था। उसकी पत्नी की एक साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। जिसके बाद वह अकेला रहता था। बेटा पास में ही किराए से दूसरे मकान में रहता है। इस मामले की जांच एएसआई ईशाक खान (ASI Ishaq Khan) कर रहे है। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने मर्ग 12/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।