Bhopal News: मजदूर को कांच का टुकड़ा उठाकर मुंह में मारा

Share

Bhopal News: शराब पीने के लिए दिखा रहा था रंगदारी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
ऐशबाग थाना, भोपाल शहर— फाइल फोटो

भोपाल। शराब पीने के लिए रंगदारी दिखा रहे एक आरोपी ने मजदूर को कांच का टुकड़ा उठाकर चेहरे पर मार दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मुंह के भीतर घुस गया था कांच

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार हमले में शिव अग्रवाल (Shiv Agrawal) पिता नर्मदा प्रसाद अग्रवाल उम्र 52 साल बुरी तरह से जख्मी है। वह अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र स्थित सेमरा कला (Semra Kala) में रहता है। वह मजदूरी करता है। पुलिस ने बताया कि शिव अग्रवाल 25 मार्च की दोपहर बारह बजे सुभाष फाटक स्थित शराब की दुकान के सामने आरओबी के नीचे लेटा हुआ था। तभी वहां पर शराब के नशे में आरोपी बिलाल आ गया। वह उससे पैसे शराब पीने के लिए मांगने लगा। विरोध करने पर वह उससे गाली—गलौज करने लगा। इसी दौरान वहां पड़ा कांच का टुकडा उठाकर चेहरे पर मार दिया। कांच का टुकड़ा गाल को चीरते हुए मुंह के भीतर तक चला गया। उसे गंभीर हालत में जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह (HC Lokendra Singh) कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 126/25 दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop Transfer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: बंदी समेत पांच व्यक्तियों की मौत
Don`t copy text!