MP Cop Transfer: आदेशों में निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक, रक्षित निरीक्षक समेत 67 मैदानी अफसरों के नाम, भोपाल शहर से इन अफसरों की हुई विदाई

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को तबादला आदेश जारी किए। इससे पूर्व स्थापना बोर्ड ने बैठक करके उक्त आदेश को लेकर सहमति (MP Cop Transfer) प्रदान की थी। आदेश में मैदान में तैनात निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक, रक्षित निरीक्षक समेत 67 अफसरों के नाम हैं।
यह है निरीक्षकों के नाम जिन्हें तबादला किया गया
मैहर में तैनात निरीक्षक आदित्य सेन (TI Aditya Sen) को नर्मदापुरम, इसी जिले में तैनात संजय दुबे (TI Sanjay Dubey) को कटनी, आराधना डेविस (TI Aradhna Devis) उज्जैन से भोपाल के भौंरी, दिनेश भोजक (TI Dinesh Bhojak) को रतलाम से लोकायुक्त भोपाल, शिवकुमार यादव (TI Shiv Kumar Yadav) को नीमच से शाजापुर, वीरेंद्र अहिरवार (TI Virendra Ahirwar) को पीटीसी भौंरी भोपाल से विदिशा और सुशील पटेल (TI Sushil Patel) को सीआईडी से इंदौर नगरीय भेजा गया है। इसी तरह कार्यवाहक निरीक्षक रतन सिंह परमार भोपाल शहर से रतलाम, रितु चौहान को मुरैना से अशोक नगर, सीपी चौहान को भिंड से गुना, सुलोचना कुमारी गेहलोत पुलिस मुख्यालय से खंडवा, रत्नांभर शुक्ला इंदौर शहर से अनूपपुर, गोपाल निगवाल इंदौर शहर से इंदौर, बाबूलाल कुमरावत अलीराजपुर से इंदौर शहर, अजय बहादुर जबलपुर से कटनी, सुभाष बघेल नरसिंहपुर से जबलपुर, सौरभ पटेल सिवनी से नरसिंहपुर, गिरजा शंकर बाजपेयी टीकमगढ़ से सतना, आनंद राज दमोह से विदिशा, रामस्वरुप उपाध्याय छतरपुर से सागर, मुंशीलाल पंवार उज्जैन से नीमच, मदनलाल पंवार उज्जैन से नर्मदापुरम, चंद्रिका यादव उज्जैन से भोपाल नगरीय, हरजेंद्र सिंह चौहान पीटीएस तिगरा से पीटीएस इंदौर, रोहित कुमार ककोडिया सीआईडी पुलिस मुख्यालय से नरसिंहपुर, राजकुमार डांगी सीआईडी पुलिस मुख्यालय से आगर मालवा, रघुवीर सिंह मीना सीआईडी पुलिस मुख्यालय से भिंड, दीपक डहेरिया सीआईडी से भोपाल शहर, रितु चौहान सीआईडी से अशोक नगर, नंद किशोर धुर्वे सीआईडी से नरसिंहपुर, बृजेंद्र कुमार चाचोदिया सीआईडी से टीकमगढ़, दिनेश सिंह चौहान सीआईडी से सीहोर, महेंद्र प्रसाद मिश्रा सीआईडी से मैहर, अनिल कुमार यादव सीआईडी से भोपाल नगरीय, रणजीत सिंह मकवाना सीआईडी से रतलाम, नरेंद्र गोयल सीआईडी से रायसेन, लाखन लाल चौधरी सीआईडी से जबलपुर, आशीष कुमार जैतवार सीआईडी से छिंदवाड़ा, सुनीता विदुआ सीआईडी से छतरपुर, हरीश त्रिपाठी सीआईडी से ईओडब्ल्यू भोपाल, कंचन राजपूत एसटीएफ मुख्यालय से छिंदवाड़ा, प्रवीण ठाकरे नारकोटिक्स से धार भेजा गया है।
यह है कार्यवाहक रक्षित निरीक्षकों की सूची
पुलिस मुख्यालय ने एक रक्षित निरीक्षक और दो कार्यवाहक रक्षित निरीक्षकों के भी तबादले किए है। जिसमें कृष्ण प्रताप सिंह तोमर मंदसौर से ग्वालियर भेजा गया है। इसी तरह कार्यवाहक रक्षित निरीक्षक लाल बहादुर बौद्ध इंदौर नगरीय से पीटीसी इंदौर और सुनीता पटेल को सतना से नर्मदापुरम जिला भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय ने उप निरीक्षक अवनीश गिरी गोस्वामी टीकमगढ़ से रायसेन, योगेंद्र सिंह सुजातिया अलीराजपुर से इंदौर ग्रामीण, जितेंद्र सौलंकी नीमच से पुलिस मुख्यालय भोपाल, इतेंद्र सिंह चौहान खंडवा से पुलिस मुख्यालय, अपर्णा भट्ट सीहोर से पुलिस मुख्यालय, ममता अलावा मंदसौर से इंदौर जीआरपी, बबलेश कुमार उज्जैन से शिवपुरी, जयवीर सिंह बघेल गुना से भोपाल शहर, शुभम परिहार देवास से ग्वालियर, डॉली गिरी लोकायुक्त से झाबुआ, आरती वर्मा मउगंज से नरसिंहपुर और अर्चना दुबे शहडोल से सिंगरौली जिला तबादला किया गया है। तबादला सूची में कार्यवाहक एसआई और एएसआई सात—सात हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।