Bhopal News: पटरी पर मिली लावारिस लाश

Share

Bhopal News: पुलिस को पर्ची पर लिखे कई मोबाइल नंबर मिले, जिन्होंने पहचानने से इंकार किया, शव मॉर्चुरी रुम में रखा गया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना पुलिस कर रही है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पड़ताल में एक पर्ची में लिखे नंबर भी पुलिस को मिले हैं। जिनसे कोई सहायता पुलिस को नहीं मिली।

सोशल मीडिया की ली जा रही मदद

एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार चेतक ब्रिज के पास रेल्वे पटरी (Railway Track) पर लाश होने की सूचना बलराम बरेसा (Balram Baresa) ने दी थी। वह 25 मार्च की सुबह ग्यारह बजे दी पटरी के नजदीक से गुजर रहा था। शव पुरुष का है जिसकी उम्र 40 साल के बीच है। पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं मिले है। जिस कारण अभी तक उसके परिजनों की जानकारी पुलिस को पता नहीं चली है। पुलिस को कपड़ों की तलाशी लेने पर एक कागज मिला। उसमें कुछ नंबर लिखे हुए थे। उन नंबरों पर कॉल किया तो किसी ने भी उसे नहीं पहचाना। हुलिया से वह मजदूर दिख रहा है। मामले की जांच एएसआई अनूप लाल सिंह (ASI Anoop Lal Singh) कर रहे है। एमपी नगर पुलिस मर्ग 10/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शव मॉर्चुरी में रखकर सोशल मीडिया के जरिए तस्वीर का प्रसारण किया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला सरपंच से अभद्रता
Don`t copy text!