Bhopal News: जूता चोरी करने के शक में कुछ दिन पहले भी हुआ था विवाद, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

भोपाल। विशाल फिटनेस सेंटर में जमकर बवाल हो गया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। विवाद की वजह जूता चोरी होने को लेकर बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में काउंटर केस मारपीट का दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
टीटी (TT Nagar) नगर पुलिस के अनुसार यह विवाद 24 मार्च की रात लगभग दस बजे हुआ। यहां जिम (GYM) में गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित रचना टॉवर (Rachna Tower) के नजदीक रहने वाली 19 वर्षीय युवती जिम आती है। वह सैम कॉलेज (SAM College) में पढ़ाई कर रही है। घटना लिंक रोड नंबर एक पर स्थित विशाल फिटनेस सेंटर (Vishal Fitness Center) पर हुई। उसने बताया कि वह अपने दो ब्यॉय फ्रेंड के साथ जिम से बाहर निकल रही थी। तभी वहां जिम में आने वाली युवती अपने ब्यॉय फ्रेंड के साथ आई। पिछले दिनों जिम के भीतर से जूता चोरी होने को लेकर उसके साथ बहस हो चुकी थी। उसी बात को लेकर युवती, उसके ब्यॉय फ्रेंड और दो अन्य दोस्तों ने मिलकर उसको पीटना शुरु कर दिया। मारपीट में सिर और हाथ में उसे चोट आई। मामले की जांच विजय शंकर त्रिपाठी (Vijay Shankar Tripathi) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में काउंटर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने प्रकरण 254/25 दर्ज करने की पुष्टि कर दिया है। हालांकि दूसरे प्रकरण और उसके आरोपियों के नाम को लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।