Bhopal Loot News: अक्षय ज्वैलर्स के यहां वारदात करने वाला आरोपी रिमांड पर

Share

Bhopal Loot News: पूछताछ में बताया दोस्त से ली थी पिस्टल, बयानों की तस्दीक कर रही पुलिस

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कारोबारी को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। शाहपुरा में स्थित अक्षय ज्वैलर्स में घुसकर कारोबारी को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया। उसके पास से जब्त पिस्टल जिससे ली गई उस संबंध में पड़ताल के लिए आरोपी को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया। हालांकि दोस्त को आरोपी बनाने के सवाल पर थाना प्रभारी का कहना है कि इस संबंध में तथ्य जुटाए जा रहे हैं।

मध्यमवर्गीय परिवार का है आरोपी

रोहित नगर (Rohit Nagar) में 24 मार्च को दिनदहाड़े अक्षय ज्वेलर्स (Akshay Jwellers) दुकान में घुसकर लूट का प्रयास करने वाले आरोपी शिवम जायसवाल (Shivam Jaiswal) मध्यमवर्गीय परिवार से आता है। उसकी मां सुनीता जायसवाल (Sunita Jaiswal) है जो टिफिन सेंटर चलाती है। वहीं बहन प्रायवेट कंपनी में जॉब करती है। घटना के बाद परिवार ने मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित फारॅच्यून सौम्या हेरीटेज (Fortune Soumya Heritage) में स्थित फ्लैट में ताला लगाकर दूसरे परिचित के यहां रहने चली गई हैं। घटना को लेकर सुनीता जायसवाल काफी परेशान हैं। उनसे बातचीत करने की कोशिश की गई तो वे उसके लिए तैयार नहीं हुई। इधर, शाहपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी शिवम जायसवाल पीड़ित को पहले से जानता है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। घटना को अंजाम देने वह दुकान में गया था। पुलिस का दावा है कि फ्लैट का किराया उसे देना था। जिसके लिए वह लूटपाट करने गया था। हालांकि उसकी मां और बहन जॉब करती है। दोनों घर चलाने में सक्षम हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो कारोबारी के साथ हुई वारदात के पीछे वजह दूसरी है। जिसको छुपाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बावडिया निवासी विष्णु हाईटेक (Vishnu Hitech) निवासी मनोज जैन (Manoj Jain) आभूषण कारोबारी है। उनकी रोहित नगर (Rohit Nagar) में अक्षय ज्वेलर्स (Akshay Jwellers)  नाम से दुकान है। घटना वाले दिन उनके साथ काम करने वाला नौकर भी था। शिवम जायसवाल को वारदात के दौरान दबोच लिया गया था। आरोपी वारदात करने के लिए न्यू मार्केट से आटो से प​हुंचा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कारखाने में चोरी करने वाले गिरफ्तार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!