Bhopal News: पांच आरोपियों को दबोचकर 43 हजार रुपए का माल बरामद किया

भोपाल। अवैध तरीके से शराब बेचने वालों पर पुलिस ने कार्यवाही की है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कई थाना क्षेत्र की है। होली के चलते प्रशासन की तरफ से शराब दुकानों पर ताला लटका था। इसके बावजूद अवैध तरीके से शराब बेचने का काम किया जा रहा था। इस सूचना पर पांच जगहों पर दबिश देकर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने करीब 43 हजार रुपए का माल बरामद किया।
अवैध तरीके से बेच रहे थे शराब
कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस ने अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) पुलिया के पास से बेची जा रही अवैध शराब का जखीरा बरामद किया। यहां से दो आरोपियों शुभम सरदार (Shubham Sardar) पिता उत्तम सरदार उम्र 26 साल और अनस उर्फ कल्लू (Anas@Kallu) पिता मोहम्मद साजिद उम्र 20 साल को दबोचा। दोनों आरोपी कमला नगर थाना क्षेत्र में ही रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 427 क्वार्टर शराब बरामद की। जिसकी कीमत पुलिस ने 35 हजार रुपए बताई। इसी तरह छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस ने नव जीवन कॉलोनी (Nav Jeevan Colony) में 14—15 मार्च की दरमियानी रात दबिश दी। यहां से पुलिस ने गोकुल सौदा (Gokul Dauda) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने 30 क्वार्टर बरामद किए। इसी तरह कमला नगर निवासी हनीफ खां (Haneef Khan) से भी पुलिस ने 30 क्वार्टर बरामद किए। वहीं अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने भीम नगर बस्ती में अवैध रुप से शराब बेच रहे रातीबड़ निवासी आनंद प्रजापति (Anand Prajapati) पिता कन्हैया लाल प्रजापति उम्र 22 साल को दबोचा। उसके कब्जे से चार बोतल और आधा दर्जन अंग्रेजी क्वार्टर शराब (Liquor) बरामद हुई। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत 5300 रुपए बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।