Bhopal News: पीएमश्री समेत तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Share

Bhopal News: दो निजी स्कूलों को आया था मेल, चौबीस दिन के भीतर में तीन स्कूलों में ​तमिल भाषा में मिला पत्र

Bhopal News
गांधी नगर थाना, जिला भोपाल, फाइल फोटो

भोपाल। तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) के तीन थाना क्षेत्र की है। राजधानी के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई। इस मामले में भोपाल सायबर क्राइम की तरफ से जांच की जा रही है। जिसमें अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है। हालांकि इससे पहले यह मेल पर आई धमकियों से सभी जगहों पर हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तीनों स्कूलों में किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद जांच एजेंसियों और स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली।

विस्फोट से उड़ाने की दीधमकी

पुलिस के अनुसार पूर्व की तरह यह मेल भी तमिल भाषा में लिखा हुआ था। पुलिस मेल के आईपी एड्रेस का पता लगा रही है। सबसे पहले तुलसी नगर (Tulsi Nagar) स्थित पंचशील नगर के नजदीक सेंट मेरी स्कूल (St. Mary School) को मेल के जरिए यह धमकी भेजी गई। मेल 10 मार्च की सुबह 10 बजकर 14 मिनिट पर आया था। स्कूल कर्मचारियों ने उसे दोपहर करीब डेढ़ बजे देखा। सेंट मेरी स्कूल के अलावा एमपी नगर (MP Nagar) में स्थित पीएम श्री स्कूल (PM Shri School) और गांधी नगर के पोद्दार स्कूल (Poddar) को विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सीरियल बम ब्लास्ट की इस धमकी भरे मेल की सूचना स्कूल पीआरओ जगदीश राजपूत (Jagdish Rajput) ने फोन पर पुलिस को दी। जब मेल देखा गया उस वक्त तक स्कूल में बच्चों की छुट्टी हो चुकी थी। स्कूल में सिर्फ कर्मचारी ही बचे थे। सभी लोगों को बाहर करने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। जिसके लिए बम निरोधी दस्ता को बुलाया गया। एक घंटे तक की गई चैकिंग में कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।स्कूल की तलाशी के बाद पुलिस ने स्कूल परिसर और उसके आसपास खड़े वाहनों और अन्य निर्माण सामग्री की भी तलाशी ली। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात मेल धारक के खिलाफ प्रकरण 53/25 दर्ज कर लिया है। वहीं पीएम श्री स्कूल में धमकी भरा मेल तो नहीं आया। लेकिन मेल में दोनों स्कूलों में उल्लेख होने की वजह से थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा (TI Jai Hind Sharma) ने भी स्कूल में करीब एक घंटे से अधिक समय तक रहकर वहां तलाशी की। इसी तरह गांधी नगर (Gandhi Nagar) के पोद्दार वर्ल्ड स्कूल में भी तमिल भाषा में धमकी भरा मेल मिला। वहां पर भी पुलिस ने बम निरोधी दस्ता भेजकर छानबीन की थी। गांधी नगर पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की लिखित शिकायत पर मामले की जांच शुरु कर दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 23 दिन पहले इसी तरह की धमकी पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित हरमन माइनर स्कूल (Harman Minor School) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने ऑफिशियल ईमेल आईडी पर बिल्डिंग को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की चेतावनी दी थी। इस स्कूल को भी सुबह करीब साढ़े दस बजे ही तमिल भाषा में धमकी भरा मेल भेजा गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चंद घंटों में घर कर दिया साफ

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!