Bhopal News: पिता—पुत्र को सट्टा बुक करते पुलिस ने धरा

Share

Bhopal News: कारोबार में घाटा हुआ तो उसकी भरपाई के लिए निकाला था रास्ता, मकान मालिक ने पुलिस को नहीं दी थी किराएदारों की जानकारी, लैपटॉप, डेस्क टॉप और 5 मोबाइल बरामद

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सट्टा बुक करते पिता—पुत्र को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर इलाके की है। अयोध्या नगर पुलिस ने पिता—पुत्र को क्रिकेट पर सट्टा बुक करते हुए दबोचा है। दोनों आरोपियों ने ऐसा करने के लिए मकान किराए पर लिया था। आरोपियों के कब्जे से लेपटॉप, डेस्क टॉप और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल निकालकर मामले की जांच कर रही है।

पहले करते थे पानी का कारोबार

अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना प्रभारी महेश लिल्हारे (TI Mahesh Lilhare) के मुताबिक आरोपी मूलत: माधव नगर समदडिय़ा कालोनी(Katni) के रहने वाले हैं। यहां अयोध्या नगर स्थित जे—सेक्टर में किराए पर मकान लिया था। जिसमें कमल गंगवानी (Kamal Gangwani) पिता मंधनदास गंगवानी उम्र 50 साल और उसका बेटा प्रतीक गंगवानी (Prateek Gangwani) पिता कमल गंगवानी उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक कम्प्यूटर, लैपटॉप, पांच मोबाईल फोन तथा एक एलईडी टीव्ही बरामद की गई। कमल गंगवानी और उसका बेटा प्रतीक गंगवानी ऑन लाइन सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे। सट्टा चैम्पियन्स ट्राफी (Champions Trophy) के लिए हो रहे फायनल मुकाबले के लिए बुक किया जा रहा था। यह मुकाबला भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच हुआ था। पड़ताल में मालूम हुआ कि मकान मालिक ने किराएदार के संबंध में जानकारी थाना पुलिस को नहीं दी थी। इसलिए उसको नोटिस जारी किया गया है। पुलिस वेरिफिकेशन न कराने पर मकान मालिक पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। पूछताछ में आरोपी पिता—पुत्र ने बताया कि पहले कटनी में पानी का कारोबार करते थे। कारोबार में नुकसान होने के बाद उन्हें सट्टा खिलाकर कमाई करने का विकल्प सूझा था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!