Bhopal Fraud News: ब्लिंकइंट कंपनी के वेंडर ने किया फर्जीवाड़ा

Share

Bhopal Fraud News: ग्रोसरी सामान बेचने के लिए ई—नीलामी में हुआ था शामिल, रकम देने के बाद उजागर हुई जालसाजी

Bhopal Fraud News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। ब्लिंकइंट कंपनी के एक वेंडर ने जालसाजी की है। इस मामले की जांच तीन महीने से भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने इस मामले में फर्जीवाड़ा का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ब्लिंकइंट कंपनी से पत्राचार कर रही है।

यह है घटनाक्रम जिसकी कर रही थी पुलिस जांच

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले में शिकायत 26 दिसंबर, 2024 को हुई थी। शिकायत मोहम्मद मोनिस खान (Mohammed Monis Khan) पिता मोहम्मद इजहार खान उम्र 31 साल ने दर्ज कराई है। वह शाहजहांनाबाद स्थित पुराना सेफिया कॉलेज (Safia College) के पास रहता है। उसने हैदराबाद के तेलंगाना में रहने वाले शेख इस्माइल (Shaikh Ismail) के खिलाफ प्रकरण 142/25 दर्ज कराया है। वह इस्माईल इंटरप्राइजेस कंपनी (Ismail Enterprises Company) का मालिक है। आरोपी ई—कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइंट (Blinkint) का वेंडर भी है। आरोपी के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया गया है। मोहम्मद मोनिस खान का परिचय उससे ग्रोसरी सामान लेने के संबंध में हुआ था। आरोपी शेख इस्माईल को ब्लिंकइंट कंपनी के ग्रोसरी आइटम को ई—आक्शन के जरिए बेचना थे। नीलामी 05 नवंबर, 2024 को हुई थी। जिसमें सामान लेने के लिए उसने सहमति देते हुए रकम जमा करा दी। पीड़ित ने उसके खाते में आरटीजीएस के जरिए ढ़ाई लाख रुपए और फोनपे से 55 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। मोहम्मद मोनिस ब्लिंकइंट कंपनी के पूना स्थित दफ्तर में पहुंचा तो पता चला कि वेंडर शेख इस्माईल ने यह रकम कंपनी के खाते में जमा ही नहीं कराई। जिस कारण कंपनी ने ई—आक्शन रद्द कर दिया। उसने रकम लौटाने के नाम पर सिर्फ 66 हजार रुपए वापस किए। बाकी रकम वह वापस नहीं लौटा रहा था। जिस कारण उसने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Pipariya Murder Case : 6 महीने से साजिश रच रहे थे रेत माफिया, ऑडियो वायरल
Don`t copy text!