Bhopal News: फायनेंस कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share

Bhopal News: सीने में दर्द के बाद पत्नी ले गई थी राय अस्पताल, हालत गंभीर बताकर दूसरे अस्पताल किया जा रहा था शिफ्ट

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग इलाके की है। ऐशबाग इलाके में एक फायनेंस कंपनी के कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसे पहले सीने में तेज दर्द उठा था। जिसके बाद पत्नी उसे अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन, वहां उसकी हालत नाजुक बताकर दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा था। वहां पहुंचने से पूर्व उसकी मौत हो गई। मौत को लेकर अभी ठोस तथ्य सामने नहीं आए हैं।

सीने में उठा था दर्द

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार आकाश राठौर (Akash Rathore) पिता बाबूलाल राठौर उम्र 35 हीरो फायनेंस कंपनी (Hero Finance Company) में जॉब करता है। उसे 06—07 मार्च की दरमियानी रात लगभग बारह बजे सीने में तेज दर्द हुआ था। वह ऐशबाग स्थित निखिल होम्स (Nikhil Homes) में तीन बच्चों और पत्नी सोनाली राठौर के साथ रहता है। पत्नी उसे तुरंत राय अस्पताल (Rai Hospital) लेकर पहुंची थी। यहां डॉक्टर ने चेक किया और उसे तुरंत पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले जाने की सलाह दी। वह उसको एम्बुलेंस से अस्पताल ले जा रही थी। इस दौरान उसको एक उल्टी हुई और फिर उसका शरीर ठंडा हो गया। पत्नी एचडीएफसी (HDFC) में सेल्स मैनेजर का काम करती है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल तनवीर खान (HC Tanveer Khan) कर रहे हैं। घटना को लेकर अस्पताल से सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। ऐशबाग थाना पुलिस मर्ग 14/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: थाने की सीमा तय करने में ही बिता दिए 10 दिन

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!