Bhopal News: शारीरिक समस्या से जूझ रहे व्यक्ति की दो दिन पहले पत्नी के साथ हुई थी कहासुनी, शव पीएम के लिए भेजा गया
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।
भोपाल। वन विभाग के एक आउटसोर्स कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि वह शारीरिक समस्या से जूझ रहा था। इसके अलावा दो दिन पहले पत्नी से भी कोई कहासुनी हुई थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
यह थी पेट में समस्या
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार घटना 05 मार्च की दोपहर एक बजे हुई थी। यहां लखन अहिरवार (Lakhan Ahirwar) पिता मांगीलाल अहिरवार उम्र 50 साल सिकंदराबाद के पास नई बस्ती में रहता था। वह वन विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी था। लखन अहिरवार की पत्नी आईईएस कॉलेज (IES College) में जॉब करती है। घटना के वक्त वह कॉलेज में ड्यूटी करने गई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक की बेटियों ने खिड़की से उसे फंदे पर लटके हुए देखा था। दरवाजा तोड़कर उतारा गया। पुलिस को सूचना उसके चचेरे भाई मनोहर अहिरवार (Manohar Ahirwar) ने दी थी। लखन अहिरवार के पेट में गांठ थी। इस बीमारी को लेकर दो दिन पहले उसने एक टेस्ट कराया था। उसी दिन पत्नी से भी विवाद हुआ था। मामले की जांच एएसआई गंगा सिंह कर रहे है। रातीबड़ पुलिस मर्ग 10/25 कायम कर लिया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।