Bhopal News: पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, परिजनों के बयानों पर टिकी हुई है जांच

भोपाल। तनाव में आकर एक स्कूली छात्रा ने फांसी लगा ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा इलाके की है। निशातपुरा में पेपर बिगड़ने से तनाव में आई एक छात्रा ने फांसी लगा ली है। हालांकि पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह कक्षा बारहवीं के पेपर दे रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
नहीं मिला सुसाइड नोट
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 04 मार्च रात नौ बजे हुई है। यह घटना प्रीमियम आर्चेड कॉलोनी (Premium Arcade Colony) में हुई है। यहां मोहसिन (Mohsin) पिता सबी हसन उम्र 18 साल का परिवार रहता है। मोहसिन बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। जबकि पिता सबी हसन (Sabi Hassan) रेलवे में जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया कि मोहसिन के परिजन ग्राउंड फ्लोर पर थे। उसकी बहन ऊपर वाले कमरे में पहुंची तो वह फंदे पर लटकी मिली। उसको परिजन पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले गए। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने जांच के लिए कमरे को सील कर दिया है। एफएसएल को बुलाकर 05 मार्च को दोपहर उस कमरे की जांच कराई जाएगी। मामले की जांच एएसआई हरिशंकर प्रजापति (ASI Hari Shankar Prajapati) कर रहे है। पुलिस ने मर्ग 14/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।