Bhopal Cop News: भोपाल पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली शुरु होने के बाद पहली बार राजपत्रित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई, महाशिवरात्रि पर्व वाले दिन ड्यूटी से नदारद थी महिला अफसर

भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में पहली बार किसी राजपत्रित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। इसमें डीसीपी ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोपों पर एसीपी का डिमोशन ही कर दिया। उनके पास पर्यवेक्षण के लिए पहले तीन थाने थे। अब दो थाने (Bhopal Cop News) उनसे छीनकर दूसरे राजपत्रित अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं।
यह है वह कारण जिसके लिए मिली है सजा
जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली अनीता प्रभा शर्मा (ACP Anita Prabha Sharma) की पुलिस आयुक्त जोन -3 कार्यालय से महाशिवरात्रि के दिन शहर में निकलने वाले धार्मिक जुलूस में ड्यूटी लगाई गई थी। जूलुस के दौरान वे ड्यूटी पर ही नहीं पहुंची। वे ऐसे समय ड्यूटी से नदारद रहीं, जब शहर के संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों से धार्मिक जुलूस निकलने वाले थे। एसीपी अनिता प्रभा शर्मा जब मौके पर मौजूद नहीं होने की जानकारी अफसरों को मिली तो उसकी अंदरुनी जांच कराई गई। जिसके बाद कार्रवाई के तहत डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल (DCP Riyaz Iqbal) ने एसीपी अनीता प्रभा शर्मा से शहर के कोतवाली (Kotwali) और तलैया (Tallaiya) थाने का प्रभार वापस ले लिया। कोतवाली थाने का प्रभार शाहजहांनाबाद एसीपी निहित उपाध्याय (ACP Nihit Upadhyay) को सौंपा गया। जबकि तलैया थाने का प्रभार हनुमानगंज एसीपी राकेश बघेल (ACP Rakesh Baghel) को दिया गया। इस कारण अब अनीता प्रभा शर्मा के पास श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाने का प्रभार रह गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।