Bhopal News: जॉब के लिए अप्लाई करने पर स्क्रूटनी करते वक्त गुप्तचर शाखा की खुली पोल, अब थाने को भेजी रिपोर्ट

भोपाल। गुप्तचर विभाग की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र का है। कोलार रोड में किराए से आकर ठहरे अफगानिस्तान छात्र की निगरानी में बरती गई लापरवाही उजागर हो गई। अब गुप्तचर विभाग अपनी जिम्मेदारियों से बचने लापरवाही का ठीकरा छात्र पर फोड़ रहा है। इस मामले में डीएसबी की तरफ से भेजी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अफगानी छात्र के खिलाफ प्रकरण 134/25 दर्ज कर लिया है।
अफगानी छात्र ने नहीं दी जानकारी
कोलार थाना (Kolar Road) पुलिस के अनुसार इस मामले में आरोपी सैयद राशिद सादात (Syed Rashid Sadat) को बनाया गया है। वह भोपाल में 20 दिसंबर, 2019 को एजुकेशन वीजा पर आया था। यहां उसने जागरण लेक यूनिवर्सिटी (Jagran Lake University) में जर्नलिज्म कोर्स में दाखिला लिया था। कोर्स को देखते हुए उसको 25 मार्च, 2024 तक की अवधि के लिए वीजा जारी हुआ था। इस दौरान वह अमरनाथ कॉलोनी (Amarnath Colony) में किराए से रहता था। उसने कॉलेज की नियमित फीस और किराया भी भरा। इसके बाद वह दिल्ली (Delhi) में चला गया। सूत्रों ने बताया कि वहां उसने जॉब के लिए अप्लाई किया। उसके रिज्यूम में अफगानी (Afghani) होने और भोपाल का पता होने के चलते डीएसबी शाखा (DSB Branch) को पड़ताल करने बोला गया था। जब इस मामले की तफ्तीश हुई तो पता चला कि डीएसबी को मार्च, 2024 से लेकर अब तक उसके दिल्ली शिफ्ट होने की भनक ही नहीं लगी। अब पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह दिल्ली में रहता है। जिसके बाद डीएसबी ने रिपोर्ट बनाकर कोलार रोड थाने को भेजी थी। मामले की जांच एसआई मिथलेश त्रिपाठी (SI Mithlesh Tripathi) कर रहे है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।