Bhopal News: ट्रेजरी के सामने ऑटो पलटने से वयोवृद्ध की मौत

Share

Bhopal News: सीहोर में स्थित कुबरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव से वापस लौट रहा था परिवार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक वयोवृद्ध की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा इलाके की है। कोहेफिजा में ट्रेजरी के सामने एक ऑटो पलट गया। जिसमें एक वयोवृद्ध की अकाल मौत हो गई। वह मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। परिवार के साथ वह सीहोर में स्थित कुबरेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वापस लौट रहा था।

कुबरेश्वर धाम से लौटते वक्त हुआ हादसा

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 03 मार्च की शाम छह बजे हुई थी। हादसा ट्रेजरी ऑफिस (Treasury Office) के सामने हुआ था। जिसमें जगदम्बा प्रसाद अवस्थी (Jagdamba Prasad Awasthi) पिता गुरु प्रसाद अवस्थी उम्र 72 साल ऑटो (Auto) पलटने के कारण बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। उन्हें गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान 03—04 मार्चक् की दरमियानी रात एक बजे मौत हो गई। कोहेफिजा थाना पुलिस मर्ग 19/25 कायम कर लिया है। जगदम्बा प्रसाद अवस्थी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  स्थित रायबरेली के रहने वाले थे। वे अपने साले चंद्र प्रकाश शुक्ला (Chandra Prakash Shukla) और साले की पत्नी सविता शुक्ला (Savita Shukla) और उनके बेटे प्रभाष शुक्ला (Prabhash Shukla) के साथ 02 मार्च को सीहोर (Sehore) जिले में गए थे। यहां कुबरेश्वर धाम (Kubeshwar Dham) में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के बाद ऑटो से साले के घर वापस आ रहे थे। दुर्घटना के बाद पलटे हुए ऑटो को उठाकर उसका चालक तुरंत ही फरार भी हो गया था। हालांकि मौके पर ऑटो का टूटा हुआ कांच मिला है। उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर पुलिस को मिल गया है। पुलिस ने प्रभाष शुक्ला की शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ प्रकरण 120/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फैक्ट्री मालिक के साथ मारपीट

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!