MP Police : आईबी अलर्ट के बाद डीजीपी ने तेल कंपनियों के अफसरों को तलब किया

Share
MP Police
डीजीपी वीके सिंह के साथ पेट्रोलियम कंपनी के सलाहकार वीके रवि पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान

पुलिस मुख्यालय के सभागार में हुई चर्चा, इंटेलीजेंस और आतंक निरोधी दस्ते के अफसरों ने संभावित खतरों को लेकर आगाह किया

भोपाल। राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम उत्‍पाद बेहद जरूरी है। इसलिए कंपनियाँ हर जरूरी सुरक्षा मानक अपनाएं। मध्‍यप्रदेश पुलिस (MP Police) हर संभव सहयोग के लिए तत्‍पर है। यह बात पुलिस महानिदेशक  विजय कुमार सिंह (DGP VK Singh) ने पेट्रोलियम एवं गैस कंपनियों की सुरक्षा को लेकर आयोजित समन्‍वय समिति की दूसरी बैठक में कही।

जानकारी के अनुसार डीजीपी ने कहा कि हर पेट्रोलियम इकाई में सुरक्षा के लिए पुख्‍ता स्‍टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP)  लागू किया जाए। भारत सरकार के तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से अधिकृत तटवर्तीय समिति की बैठक बुधवार को पुलिस मुख्‍यालय (MP Police) में डीजीपी सिंह की अध्‍यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एडीजी इंटेलीजेंस कैलाश मकवाना, आईओसीएल के सुरक्षा सलाहकार वीके रवि, गेल के कॉरपोरेट ऑफिस नई-दिल्‍ली के सुरक्षा सलाहकार प्रमोद कुमार, गृह सचिव शाहिद अबसार, एडीजी आपदा प्रबंधन डीसी सागर समेत कई अन्य पुलिस के अफसर मौजूद थे। डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पेट्रोलियम कंपनियों की पुलिस से जो अपेक्षाएं है वह खुलकर बताए। डीजीपी ने कहा कि पेट्रोलियम कंपनियां सुरक्षा को लेकर कभी बेफिक्र होकर न बैठें। कंपनी की आंतरिक सुरक्षा की हर लेयर पुख्‍ता और परखी जाए। उन्‍होंने कहा कि स्‍थानीय पुलिस (MP Police) के साथ बेहतर समन्‍वय बनाएं। इस संबंध में सभी संबंधित पुलिस अधीक्षकों को सचेत कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक ने कहा यदि सुरक्षा से संबंधित कोई खुफिया जानकारी मिले तो उसे पुलिस से जरूर साझा करें। साथ ही कहा कि आपदा प्रबंधन प्‍लान ऐसा होना चाहिए, जिससे जोखिम की संभावना कम से कम हो। उन्‍होंने सुरक्षा में तकनीक का भरपूर उपयोग करने की बात भी कही। पेट्रोलियम इकाईयों के आस-पास अतिक्रमण संबंधी समस्‍याओं का समाधान जिला प्रशासन व शासन स्‍तर से समन्‍वय बनाकर कराया जाएगा।
एडीजी कैलाश मकवाना ने कहा कि मध्‍यप्रदेश पुलिस (MP Police) जब अलर्ट जारी करती है तो वह पेट्रोलियम कंपनियों के लिए भी होता है। उस अलर्ट को लेकर संवेदनशील हुआ जाए और सुरक्षा का दायरा बढ़ाया जाए। अच्‍छी गुणवत्‍ता के सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कंपनियों से कहा गया। काम करने वाले कर्मचारियों का वैरीफिकेशन से लेकर तमाम अन्य बारीकियों के बारे में बताया गया। मकवाना ने कहा कि कंपनी के प्‍लांट, फिलिंग स्‍टेशन व पाईप लाईन क्षेत्र का पुलिस के साथ संयुक्‍त भ्रमण भी समय—समय पर कराया जाए। एडीजी डीसी सागर ने हर कंपनी में मजबूत आंतरिक आपदा प्रबंधन सिस्‍टम विकसित करने की बात कही। उन्‍होंने कहा जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ से भी हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश उपचुनाव की तैयारी, कांग्रेस ने इन जिलों में बदले अध्यक्ष
Don`t copy text!