Bhopal News: लेनदेन विवाद पर लगाई थी बस में आग

Share

Bhopal News: सोशल मीडिया में एक सप्ताह पूर्व वायरल हुआ था वीडियो, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए घटना को अंजाम देते आरोपी

Bhopal News
थाना कमला नगर—फाइल फोटो

भोपाल। स्कूल बस में आग लगने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। कमला नगर इलाके में शारदा विद्या मंदिर स्कूल में अटैच बस में आग लगाने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह वारदात लेन—देन को लेकर चल रहे विवाद के चलते अंजाम दी गई थी। इस मामले में दो आरोपियों को भी सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चिन्हित कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है।

शारदा विद्या मंदिर में अटैच थी बस

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के मुताबिक आगजनी की वारदात 24—25 फरवरी की दरमियानी रात हुई थी। घटना नेहरु नगर (Nehru Nagar) इलाके में हुई थी। यहां दो मकानों के बीच खाली प्लॉट पर बस (Bus) एमपी—04—पीए—0509 रखी हुई थी। यह बस राजेश गुप्ता (Rajesh Gupta) पिता श्याम सुदंर गुप्ता उम्र 48 साल की थी। बस में पिछले हिस्से तरफ आग लगाई गई थी। यह बस रातीबड़ स्थित शारदा विद्या मंदिर (Sharda Vidya Mandir) में अटैच थी। आगजनी की जांच एएसआई विनीत त्रिवेदी (ASI Vineet Trivedi) कर रहे थे। इस जांच के बाद 03 मार्च को पुलिस ने प्रकरण 99/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी आकाश जोशी (Akash Joshi) , अरशद और एक अन्य को बनाया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि राजेश गुप्ता ने तीन लाख रुपए आकाश जोशी से लिए थे। इसी रकम को वापस नहीं करने को लेकर दोनों के बीच पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था। इसी रंजिश के चलते बस में आग लगाकर राजेश गुप्ता को नुकसान पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी को जबरिया लेने मायके पहुंचा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!