Bhopal News: सागर पब्लिक स्कूल बस की टक्कर से मोपेड सवार युवती की मौत

Share

Bhopal News: कोचिंग सेंटर में पार्ट टाइम करती थी जॉब, सहेली के साथ सैलरी लेकर जा रही थी घर, आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। टीटी नगर इलाके में तेज रफ्तार सागर पब्लिक स्कूल बस ने मोपेड को टक्कर मार दी। मोपेड पर दो युवतियां सवार थी। जिसमें एक युवती की मौत हो गई। युवती एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में जॉब करती थी। वहां सैलरी लेकर अपने घर जा रही थी। हादसे में उसकी सहेली भी जख्मी हुई है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कोचिंग सेंटर में करती थी जॉब

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 27 फरवरी की दोपहर तीन बजे हुई थी। हादसा टीटी नगर स्थित हर्षवर्धन नगर (Harshwardhan Nagar) के पास पुलिया के नजदीक हुआ था। सागर पब्लिक स्कूल (Sagar Public School) बस एमपी—04—पीए—3229 ने मोपेड को टक्कर मार दी। मोपेड पर महिमा प्रजापति (Mahima Prajapati) पिता राजेश प्रजापति उम्र 20 साल सवार थी। उसे गंभीर हालत में पहले जेपी फिर वहां से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां उसकी इलाज के दौरान शाम पांच बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि महिमा प्रजापति मोपेड चला रही थी। उसके साथ इति उपाध्याय (Iti Upadhyay) भी सवार थी। उसको मामूली चोटें आई है। महिमा प्रजापति एमएलबी कॉलेज (MLB College) से कोर्स कर रही थी। वह गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) के नजदीक श्याम नगर (Shyam Nagar) बस्ती में रहती थी। वह पंचशील नगर में कोचिंग सेंटर (Coaching Center) में जॉब करती थी। स्कूल बस रोहित नगर (Rohit Nagar) ब्रांच की है। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 185/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बस (School Bus) को भी जब्त कर लिया है। टीटी नगर थाना पुलिस मर्ग 12/25 कायम कर लिया है। इस मामले की जांच एसआई अकल सिंह (SI Akal Singh) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बेसुध होने के बाद कोमा में गए युवक की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!