Bhopal News: कार की टक्कर से महिला की मौत

Share

Bhopal News: शादी में शामिल होने भतीजे के साथ बाइक पर सवार थी, आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। मिसरोद में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार ने टक्कर पीछे से मारी थी। जिस कारण बाइक पर पीछे सवार महिला की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बाइक पर सवार थी महिला

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 27 फरवरी की दोपहर एक बजे ग्यारह मील के पास पेट्रोल पंप के नजदीक हुई थी। बाइक सवार शकुन बाई नरवरिया (Shakun Bai Narwaria) पति नारायण नरवरिया उम्र 45 साल गंभीर रुप से घायल हो गई थी। उसको लोगों की मदद से भोपाल एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान शकुन बाई नरवरिया ने शाम सात बजे दम तोड़ दिया। वह रायसेन (Raisen) जिले में स्थित मंडीदीप (Mandideep) में रहती थी। शकुन बाई नरवरिया उसके भाई के बेटे बादल लोधी (Badal Lodhi) के साथ बाइक (Bike) पर थी। दोनों स्टेशन बजरिया में स्थित एक परिवार की शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं बादल लोधी की शिकायत पर कार (Car) के चालक एमपी—04—जेडयू—7702 के खिलाफ प्रकरण 115/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मिसरोद थाना पुलिस ने मर्ग 13/25 कायम कर लिया है। इस इस मामले की जांच एसआई प्रेम सिंह ठाकुर (SI Prem Singh Thakur) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: डॉक्टर से अपाइंटमेंट के लिए लिंक पर क्लिक करते ही खाता खाली

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!