Bhopal News: मैनिट छात्रों के लैपटॉप चोरी

Share

Bhopal News: कचरा फेंककर कमरे में सो गया था, खुला दरवाजा पाकर दिया वारदात को अंजाम

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। मेनिट छ़ात्रों के लेपटॉप चोरी चले गये है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर इलाके का है। कमला नगर में मैनिट के दो छात्रों के लैपटॉप चोरी चले गए। घटना से पूर्व छात्र दरवाजा बंद करना भूल गया था। पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सुराग नहीं मिला है।

कमरे में सोते समय हुई घटना

कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार संस्कार कुमार प्रसाद (Sanskar Kumar Prasad) पिता विजय शंकर उम्र 21 साल यहां रिवेयरा हाईट में रहता है। वह मूलत: बिहार (Bihar) का रहने वाला है। संस्कार कुमार प्रसाद मैनिट (MANIT) में पढ़ाई करता है। वह आईआईटी का छात्र है। उसके साथ रुम पार्टनर आयुष कुमार (Ayush Kumar) भी रहता है। उसने बताया कि 22 फरवरी को वह कचरा फेंकने गया था। कमरे में उस वक्त दोस्त सो रहा था। कचरा फेंककर वह कमरे में सो गया। दो घंटे बाद उठा तो उसके अलावा रूम पार्टनर के दोनों लैपटॉप (Laptop) चोरी जा चुके थे। पुलिस ने चोरी गए लैपटॉप की कीमत 40 हजार रुपए बताई है। मामले की जांच हवलदार उमाशंकर (HC Umashankar) कर रहे हैं। पुलिस लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन के जरिए उसकी लोकेशन का पता लगा रही है। कमला नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 86/25 दर्ज कर लिया है। जिसके लिए सायबर क्राइम से मदद ली गई है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगाई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!