Bhopal News: लोडिंग वाहन में तोड़फोड़ कर उसके मालिक को पीटा

Share

Bhopal News: आम स्थान पर रखने के कारण ट्रैफिक में उत्पन्न हो रही थी बाधा, विरोध करने पर हुई थी कहासुनी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। एक लोडिंग आटो मालिक के साथ मारपीट हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन इलाके की है। अशोका गार्डन इलाके में एक लोडिंग आटो मालिक को पीटकर उसके वाहन में तोड़फोड़ की गई। इस घटना के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हुई थी। जिसको देखते हुए पुलिस ने हमलावर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

आटो घर के सामने खड़ा करने को लेकर विवाद

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार 20 फरवरी रात लगभग 11 बजे देवेंद्र प्रजापति (Devendra Prajapati) ने सुभाष कॉलोनी (Subhash Colony) में जमकर उत्पात मचाया। इस संबंध में थाने पहुंचकर साजिद अली (Sazid Ali) पिता शाहिद अली उम्र 23 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह सुभाष कॉलोनी में रहता है और लोडिंग आटो (Loading Auto) चलाता है। उसका आटो घर के सामने खड़ा करता है। इस बात को लेकर देवेंद्र प्रजापति आपत्ति जताता था। उसका कहना था कि साजिद अली अपना आटो वहां से हटा ले क्योंकि उसके कारण आने—जाने में परेशानी होती है। इस बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद देवेंद्र प्रजापति ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए उसके लोडिंग वाहन में जमकर तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने इस मामले में 21 फरवरी को प्रकरण 94/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Bhopal Gun Shot: युवक को बाएं पैर में गोली लगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!