MP Political Crime: दिल्ली की तर्ज पर एमपी में राजनीति

Share

MP Political Crime: जीआईएस से पहले कारोबारियों में गलत चला गया संदेश, कांग्रेस जो बिखरी थी वह उप नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ हुई एफआईआर के बाद एकजुट हुई, भाजपा को चारों तरफ से महंगा पड़ गया एफआईआर वाला दांव

MP Political Crime
ग्राफिक डिजाइन द क्राइम इंफो।

भोपाल। दिल्ली में आप पार्टी के तमाम बड़े नेताओं पर एक—एक नेता पर मुकदमे दर्ज करके उसे कमजोर किया गया। फिर एक दशक बाद वहां हुए चुनाव में आप पार्टी का भाजपा ने सूपड़ा ही साफ कर दिया। कुछ इसी तर्ज पर अब एमपी में राजनीति शुरु हो गई है। यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा है। ग्वालियर के बाद अब भोपाल ईओडब्ल्यू (MP Political Crime) ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस प्रकरण के चलते गुटों में बिखरी कांग्रेस फिर एकजुट हो गई है। खबर है कि कांग्रेस की तरफ से जल्द इस मामले को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।

सोशल मीडिया में ट्रोल और कमेंट शुरु

इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) समेत कई दिग्गज नेताओं ने हेमंत कटारे (Hemant Katare) का साथ देते हुए समर्थन कर दिया है। इससे हेमंत कटारे भी ताकतवर हो गए हैं। पटवारी ने कहा है कि कर्ज लेकर करप्शन और कमीशन का जो जहाज दौड़ रहा है वह जब डूबेगा तो ढ़ेर सारे पद, कद और प्रभाव भी डूब जाएंगे। हम लड़ाई लड़ेंगे और बेनकाब करेंगे। इससे पहले कटारे ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) को लेकर आरोप लगा दिए थे। उन्होंने वीडियो बयान जारी करके कहा था कि यह ईओडब्ल्यू (EOW) को टूल बनाकर विपक्ष को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर, प्रवक्ता केके मिश्रा (KK Mishra) ने भी ईओडब्ल्यू की एफआईआर को टैग करते हुए भ्रष्टाचार के विषय पर बोलने पर मुंह में ताला लगाने बदले की राजनीति का बयान दिया।

यह है पूरा मामला जिस पर कांग्रेसी एकजुट हो गए

ईओडब्ल्यू ने 12 फरवरी को टीटी नगर (TT Nagar) थाना क्षेत्र स्थित हर्षवर्धन नगर (Harshwardhan Nagar) निवासी सीआर दत्ता (CR Dutta) की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) ने कुशाभाउ ठाकरे इंटर बस टर्मिनल बनाया था। इसमें मैसर्स हाई स्पीड मोटर्स (M/s High Speed ​​Motors) को भूमि आवंटित की थी। यह शिकायत 2015 में हुई थी। तभी से मामले की जांच की जा रही थी। जालसाजी, दस्तावेजों की कूटरचना, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल करने और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर हुई है। जांच में पता चला कि मैसर्स हाई स्पीड मोटर्स कंपनी में हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश कटारे (Yogesh Katare) , मीरा कटारे (Meera Katare) , रुचि कटारे (Ruchi Katare) पार्टनर हैं। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में बीडीए के तत्कालीन सीईओ केपी राही (KP Rahi) , ओएसडी मनोज वर्मा (Manoj Verma) समेत अन्य कर्मचारियों की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई। उल्लेखनीय है कि उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे कई महीनों से सरकार के निशाने पर पहले से थे। अब इस प्रकरण से उनकी राजनीतिक विरासत के स्थायी रहने को लेकर आशंकाओं के बादल छाए हुए हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political Crime
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादीशुदा महिला के साथ बलात्कार
Don`t copy text!