Bhopal News: यात्री बस के भीतर युवती के साथ अभद्रता

Share

Bhopal News: एक सप्ताह पूर्व हुई थी वारदात, ​परिजन अब शिकायत दर्ज कराने पहुंचे

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। यात्री बस में एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा इलाके की है। गोविंदपुरा में एक बार फिर यात्री बस के भीतर एक युवती के साथ अभद्रता की गई है। घटना एक सप्ताह पूर्व की है। जिसमें अब प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता घटना के वक्त मामा के घर जाने बस में सवार हुई थी।

मोहल्ले में रहता है आरोपी

गोविंदपुरा (Govindpura)  थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 19 साल है। वह आइटीआई पास है। अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बताया पीड़िता के पिता का निधन हो चुका है। मां पंजाब (Punjab) में रहती है। उसकी परवरिश ननिहाल में हुई है। पीड़िता 03 फरवरी को सुबह ग्यारह बजे इटारसी (Itarsi) में रहने वाले मामा के घर जा रही थी। जिसके लिए वह गोविंदपुरा स्थित आईएसबीटी बस स्टॉप (ISBT Bus Stop) से बस में सवार हुई। तभी उसके मोहल्ले में रहने आरोपी सूरज अहिरवार (Suraj Ahirwar) आया। उसने बस के भीतर ही उसके साथ अभद्रता कर दी। पीड़िता ने विरोध किया तो बस कंडक्टर और ड्रायवर ने आरोपी को उतार दिया। अगले दिन वह नानी के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची थी। उस वक्त आरोपी को तलब किया गया था। हालांकि वह फरार हो गया। इसके बाद परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंचे। अब वह प्रकरण दर्ज कराने के लिए राजी हो गए। गाोविंदपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण 110/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई सोनिया पटेल (ASI Soniya Patel)  कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Accident : पन्ना में खाई में गिरी जीप, एक ही परिवार की 5 महिलाओं की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!