Bhopal News: नशे की हालत में दोस्तों के साथ जा रहा था, वाहन चलाने को लेकर हुआ था विवाद

भोपाल। बाइक सवारों के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। बाइक सवार शराब पीकर घर जा रहे थे। तभी दूसरी बाइक पर सवार आरोपियों से उनकी कहासुनी हो गई थी।
इस बात को लेकर हुआ विवाद
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार अभिषेक लोधी (Abhishek Lodhi) पिता राजेंद्र लोधी उम्र 32 साल खुशीपुरा में रहता है। वह पाइप फैक्टी में जॉब करता है। अभिषेक लोधी के साथ उसका दोस्त नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) और अन्य भी थे। यह सभी 05—06 फरवरी की दरमियानी रात एक बजे बाइक से शराब पीकर घर जा रहे थे। तभी स्टेशन बजरिया स्थित सेमरा में उन्हें दूसरी बाइक पर आरोपी मिले। जिनकी संख्या तीन पता चली है। आरोपी उनसे बाइक को सही तरीके से चलाने को लेकर गाली—गलोज करने लगे। जिसका विरोध किया तो आरोपियों ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर जख्मी कर दिया। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। मामले की जांच एएसआई गंजन सिंह (ASI Ganjan Singh) कर रहे है। पुलिस ने प्रकरण 33/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।