Bhopal News: फार्म हाउस में मिली चौकीदार की लाश

Share

Bhopal News: पड़ोसी ने दी पुलिस को खबर, एक दिन पुरानी हो चुकी थी लाश, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
File Image

भोपाल। फार्म हाउस में एक चौकीदार की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र में हुई है। शव एक दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

इस बात की बुरी लत थी

रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार घटना कुशलपुरा गांव की है। यहां फार्म हाउस में खछौर सिंह (Khachor Singh) पिता गुमान सिंह उम्र 54 साल रहता था। वह चौकीदारी का काम करता था। मूलत: विदिशा (Vidisha) स्थित सिरोंज में रहने वाले खछौर सिंह दिखाई नहीं दिया तो उसका पड़ोसी मोहम्मद हासिम (Mohammed Hasim) उसे देखने पहुंचा। घटना की जानकारी 06 फरवरी की दोपहर बारह बजे पुलिस को पता चली। उसने पुलिस को बुलाया तो डायल—100 ने खछौर सिंह जिस कमरे में रहता था वहां पहुंची। वह पलंग पर मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने बताया कि मृतक की एक दिन पहले ही मौत हो चुकी थी। प्राथमिक जांच में पता चला कि वह शराब पीने का आदी था। इस मामले की जांच एएसआई नंद किशोर दुबे (ASI Nand Kishore Dubey) कर रहे है। रातीबड़ पुलिस मर्ग 05/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि खछौर सिंह के परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है। इधर, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: संदिग्ध परिस्थितियों में कारोबारी की मौत 
Don`t copy text!