Bhopal News: रंगदारी का मुकदमा दर्ज, अज्ञात हमलावरों की पहचान के प्रयास कर रही पुलिस
भोपाल। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र के साथ लूट हुई है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुई है। हालांकि पुलिस ने रंगदारी दिखाने का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस को संदेहियों की तलाश है।
लूटी गई रकम छोटी लेकिन वारदात बड़ी
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार करण अहिरवार (Karan Ahirwar) पिता हिम्मत लाल उम्र 19 साल मालीखेडी में रहता है। वह नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने बताया कि करण अहिरवार 04 फरवरी को बैंक से आ रहा था। तभी छोला मंदिर स्थित हनुमान टेकरी के पास दो व्यक्ति उसे मिले। जिन्हें वह नहीं जानता है। उससे रंगदारी दिखाकर 120 रूपए छीन लिए। करण अहिरवार ने पुलिस थाने में आकर मुकदमा 104/25 दर्ज कराया है। मामले की जांच एसआई महेश सरयाम (SI Mahesh Saryam) कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि रकम 120 रुपए है। लेकिन, जिस अंदाज में वारदात हुई वह गंभीर है। अभी आरोपियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।