Bhopal News: सिविल अस्पताल के बाथरूम में जन्मे नवजात की मौत

Share

Bhopal News: नाबालिग बलात्कार पीड़िता का आरोपी अभी भी फरार, जेपी अस्पताल में पांच दिनों तक चला था इलाज, डीएनए कराएगी पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सिविल अस्पताल के बाथरुम में जन्मे नवजात की मौत हो गई। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। बैरागढ़ स्थित सिविल अस्पताल के बाथरुम में जन्मे नवजात की मौत हो गई। उसने जेपी अस्पताल में पांच दिनों तक जीवन और मौत से संघर्ष किया। वह बलात्कार की शिकार नाबालिग थी। उसके साथ हुई ज्यादती के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आ सका है।

उल्टी करते वक्त हुआ प्रसव

बैरागढ़ (Bairagarh) थाना पुलिस के अनुसार सिविल अस्पताल (Civil Hospital) के बाथरुम में पुलिस को 31 जनवरी की सुबह नवजात मिला था। उसको जेपी अस्पताल (JP Hospital) भर्ती कराने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच के बाद अगले दिन पता चला कि वह नाबालिग का बच्चा था। उसके साथ दूर के रिश्तेदार ने ज्यादती की थी। वह गर्भवती है उसे भी जानकारी नहीं थी। वह उल्टी—दस्त की शिकायत पर होने पर अस्पताल में इलाज कराने आई थी। यहां बाथरुम में उल्टी करते वक्त उसे प्रसव हो गया था। इस मामले में पुलिस ने 02 फरवरी को दूर के रिश्तेदार के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया। मामले की जांच एसआई अमन नायक (SI Aman Nayak) कर रहे हैं। पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीर मानते हुए संवेदनशील मामलों की सूची में शामिल तो कर लिया है लेकिन अभी भी आरोपी को पकड़ने की रफ्तार धीमी है। इधर, इलाज के दौरान बाथरूम में जन्मे नवजात की 05 फरवरी की सुबह पांच बजे मौत हो गई। बैरागढ़ थाना पुलिस मर्ग 07/25 कायम कर लिया है। इस प्रकरण को पुलिस ने मीडिया से काफी दबाने का प्रयास किया था। अब पुलिस नवजात के डीएनए से लेकर तमाम अन्य जांच गुपचुप तरीके से कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : शातिर चोर और जेवरात खरीदने वाले सुनार गिरफ्तार

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!