Bhopal Loot News: बंसल वन मैनेजर को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Share

Bhopal Loot News: पूर्व कर्मचारी की एक महीने की तनख्वाह न देकर भगाने पर नाराज होकर बनाई थी योजना, वारदात में शामिल था एक मौजूदा कर्मचारी, दो अन्य की तलाश में अभी भी पुलिस टीम जुटी

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बंसल वन के मैनेजर को चाकू मारकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के गोविंदपुरा थाना पुलिस ने की है। वारदात में शामिल एक बदमाश पर पांच एफआईआर पहले से दर्ज हैं। वह अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। आरोपियों को इस बात की जानकारी थी कि पुलिस किन माध्यमों से पकड़ती है। इसलिए उन बातों का पूरा इंतजाम किया गया था। इसके बावजूद लुटेरों को सबक सिखाने पुलिस ने नई तकनीक अपनाकर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

तीन दर्जन पुराने लुटेरों से पूछताछ के साथ तीन सौ कैमरे भी खंगाले

यह खुलासा करते हुए डीसीपी जोन—2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल (DCP Sanjay Kumar Agrawal) ने बताया कि वारदात 01 फरवरी की शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई थी। घटना रचना टॉवर (Rachna Tower) के सामने से सुभाष नगर (Subhash Nagar) शमशान घाट जाने वाले रास्ते पर अंजाम दी गई थी। हमले के संबंध में जख्मी मैनेजर दीपेश जोशी (Deepesh Joshi) पिता दत्तात्रे जोशी उम्र 45 साल ने तुरंत दे दी थी। वे कोलार रोड (Kolar Road) थाना क्षेत्र स्थित नेताजी हिल्स (Netaji Hills) में रहते हैं। दीपेश जोशी बंसल वन (Bansal One) में मैनेजर हैं। वे इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित बंसल के वर्कशॉप में हर शनिवार मजदूरों को भुगतान करने जाते थे। उनके पास उसकी रकम दो लाख रुपए थी। जिसको दो बाइक पर आए चार लुटेरों ने छीन लिया था। इस मामले में तीन दर्जन पुराने लुटेरों को पूछताछ में हिरासत में लिया गया। इसके अलावा तीन सौ से अधिक कैमरे खंगाले गए। पुलिस को तफ्तीश में पीले रंग की एसयूवी बाइक (Bike) की जानकारी मिली थी। इसे ही आधार बनाकर पुलिस ने खोजबीन शुरु की तो लुटेरों को दबोचने में कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद नौशाद (Mohammed Naushad) पिता मोहम्मद ईशाक उम्र 32 साल, आमिर बैग (Amir Baig) पिता नसीर बैग उम्र 23 साल और तलहा खान (Talha Khan) पिता अब्दुल हफीज उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया गया है।

इसलिए लूट की वारदात को अंजाम दिया

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी अभी फरार है। इसमें इमरान और अमन के नाम सामने आए हैं। इमरान के खिलाफ पांच प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं। आरोपियों से अभी तक 75 हजार रुपए और एक बाइक बरामद की गई है। मोहम्मद नौशाद अभी बंसल वन में ही जॉब करता है। जबकि तलहा खान पहले बंसल वन में ड्रायवरी का काम करता था। तलहा खान ने बताया कि उस पर वाहन के एवरेज कम देने को लेकर आरोप लगाकर नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके अलावा उसे तनख्वाह भी नहीं दी गई थी। इसलिए उसने वारदात करने के लिए इमरान (Imran) की मदद ली थी। इसमें नौशाद कंपनी के भीतर रहकर उसको मुखबिरी कर रहा था। गिरफ्तार तीनों आरोपी ऐशबाग (Aishbag) थाना क्षेत्र में स्थित अलग—अलग कॉलोनियों में रहते हैं। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना मौत मामले में एफआईआर
Don`t copy text!