Bhopal News: नाबालिग ने फांसी लगाकर दी जान

Share

Bhopal News: माता—पिता से मोबाइल दिलाने की कर रहा था डिमांड, इसी महीने होने वाली थी दसवीं की परीक्षाएं

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—टीसीआई

भोपाल। नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। यह सनसनीखेज घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन, मोबाइल को लेकर हुए विवाद की बात सामने आ रही है।

क्षेत्र में हुई दो मौत को लेकर इस तरह का गैरजिम्मेदाराना रवैया

सूत्रों के अनुसार यह घटना 04 फरवरी की दोपहर लगभग बारह बजे नाबालिग के परिजनों को पता चली थी। वारदात ग्राम बगोनिया में हुई है। यहां हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) पिता कमल सिंह उम्र 16 साल ने फांसी लगाई थी। यह खबर पुलिस को अशोक पाल (Ashok Pal) ने दी थी। वह नाबालिग का रिश्तेदार भी है। हिमांशु सिंह कक्षा दसवीं का छात्र था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह माता—पिता से मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था। इस बात को लेकर उसे डांट दिया गया था। इस मामले में थाना प्रभारी रोहित नागर (TI Rohit Nagar) से घटना को लेकर चर्चा की गई। उन्हें घटनाक्रम और उसके तथ्यों को लेकर कोई सटीक जानकारी ही नहीं थी। उन्होंने किसी दूसरे कर्मचारी से बात कराई। हालांकि वे भी खुदकुशी को लेकर कोई स्थिति साफ नहीं कर सके। यह हालात उस राजधानी के हैं जहां थाना क्षेत्र में एक नहीं दो व्यक्तियों की खुदकुशी हुई हैं और वहां प्रभारी घटनाक्रम से अनभिज्ञ थे। हालांकि परवलिया सड़क पुलिस मर्ग 03/25 दर्ज होने की पुष्टि कर रही है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले। 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery News: सवारी बनकर कार लूटने का आरोप
Don`t copy text!